हरदोई में बंदर ने हिला दी डाल, चली गई बुजुर्ग श्रद्धालु की जान, जानिए क्या हुआ ऐसा?
Advertisement

हरदोई में बंदर ने हिला दी डाल, चली गई बुजुर्ग श्रद्धालु की जान, जानिए क्या हुआ ऐसा?

 परिक्रमा में शामिल श्रद्धालु बरौली बाजार में आराम कर रहे थे और फिर कुछ ऐसा हुआ जो आप सोच भी नहीं सकते...

सांकेतिक तस्वीर.

हरदोई: मधुमक्खियों के आतंक ने उत्तर प्रदेश के हरदोई को हिला कर रख दिया. यहां पर चौरासी कोसी परिक्रमा के तीसरे पड़ाव पर एक ऐसा हादसा हुआ, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची समेत तीन लोगों को सीएचसी में भर्ती कराना पड़ा. 

ये भी पढ़ें: नोएडा-गाजियाबाद में लगाई गई 144, घर से निकलने से पहले जान लें सभी नियम

घायलों की हालत स्थिर
मामला बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के बरौली बाजार का है, जहां श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इसमें बुलंदशहर निवासी बुजुर्ग डिगंबर सिंह लोधी ने अपनी जान गवां दी. हालांकि, बाकी घायलों की हालत अब सामान्य बताई जा रही है. 

ये भी पढ़ें: परिवार पर 160 केस; जिले में दहशत, विकास दुबे से कम नहीं है कन्नौज वाले राठौर का आतंक

बंदर ने हिला दिया था मधुमक्खी का छत्ता
जानकारी के मुताबिक, परिक्रमा में शामिल श्रद्धालु बरौली बाजार में आराम कर रहे थे. वहीं पर बाग में मधुमक्खियों का बड़ा सा छत्ता था. श्रद्धालुओं का कहना है कि एक बंदर ने पेड़ की डाल हिला दी, जिससे छत्ता डिगंबर सिंह के ऊपर गिर गया और वह पूरी तरह से मधुमक्खियों की चपेट में आ गए. वहीं, उनके पास मौजूद बघौली के तिकोना निवासी भैयालाल, बहराइच निवासी राममिलन और एक 11 साल की बच्ची अनीता पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. घटनास्थल पर भगदड़ मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें कोथावां सीएचसी पहुंचाया, जहां इलाज के बाद घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. 

WATCH LIVE TV

Trending news