Covid टेस्टिंग के लिए ICMR की नई गाइडलाइन, इन समय में नहीं पड़ेगी RT PCR टेस्ट की जरूरत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand895404

Covid टेस्टिंग के लिए ICMR की नई गाइडलाइन, इन समय में नहीं पड़ेगी RT PCR टेस्ट की जरूरत

कोरोना टेस्टिंग किट की कमी को ध्यान में रखते हुए ICMR ने ये नए नियम लागू किए हैं. ICMR का कहना है कि अगर आपके अंदर कोविड का कोई सिंपटम नहीं है, तभी ट्रेवल करें. वरना यात्रा करने से बचें.

Covid टेस्टिंग के लिए ICMR की नई गाइडलाइन, इन समय में नहीं पड़ेगी RT PCR टेस्ट की जरूरत

नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस का कहर को भांपते हुए Indian Council of Medical Research (ICMR) ने टेस्टिंग की नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इन दिशा-निर्देशों के अनुसार अब जब पेशंट अस्पताल से डिस्चार्ज होता है, तो उसे RTPCR टेस्ट नहीं कराना होगा. इसके अलावा, इंटर-स्टेट ट्रेवल के लिए भी इस टेस्ट की जरूरत खत्म करने की बात की जा रही है.

स्टूडेंट्स के हित में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला, 25 हजार छात्रों को मिलेगा फायदा

यह बात सामने आ रही है कि कोरोना टेस्टिंग किट की कमी को ध्यान में रखते हुए ICMR ने ये नए नियम लागू किए हैं. ICMR का कहना है कि अगर आपके अंदर कोविड का कोई सिंपटम नहीं है, तभी ट्रेवल करें. वरना यात्रा करने से बचें. इसके अलावा, अगर एंटीजन रिपोर्ट में व्यक्ति संक्रमित पाया गया, तो उसे RT-PCR कराने की जरूरत नहीं है. वहीं, अगर RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है, तो दोबारा टेस्ट न कराएं. 

आज 12 ट्रेनें हैं रद्द, घर से निकलने से पहले चेक कर लें रनिंग स्टेटस

यहां जानें ICMR की गाइडाइंस के मेन पॉइंट्स
1. पॉजिटिव व्यक्ति एक ही बार टेस्ट कराए. चाहे एंटीजन हो या RT-PCR
2. एंटीजन टेस्ट सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कराए जाएं. 24 घंटे मिले ये सुविधा.
3. हर स्टेट में मोबाइल टेस्टिंग सिस्टम बढ़ाया जाना चाहिए.
4. कोरोना लक्षण वाले लोग ट्रेवल करने से बचें.
5. अस्पताल में भर्ती पेशंट के ठीक होने के बाद डिस्चार्ज के समय कोई टेस्टिंग न की जाए.
6. स्वस्थ लोगों को ट्रेवल करने से पहले टेस्ट की जरूरत न हो.

WATCH LIVE TV

Trending news