IND vs SA: टी20 में बराबरी के बाद वनडे में चटाई धूल, दक्षिण अफ्रीका के सामने टीम इंडिया का अब होगा 'टेस्ट', देखें पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2023732

IND vs SA: टी20 में बराबरी के बाद वनडे में चटाई धूल, दक्षिण अफ्रीका के सामने टीम इंडिया का अब होगा 'टेस्ट', देखें पूरा शेड्यूल

IND vs SA Test Series Schedule: टी20  और वनडे के बाद अब टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका के सामने टेस्ट का इम्तिहान होगा. रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान है. देखें भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल. 

IND vs SA: टी20 में बराबरी के बाद वनडे में चटाई धूल, दक्षिण अफ्रीका के सामने टीम इंडिया का अब होगा 'टेस्ट', देखें पूरा शेड्यूल

IND vs SA Test Series Schedule: टी20 सीरीज में बराबरी के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में 2-1 से कब्जा जमाया है. इसके बाद अब दक्षिण अफ्रीका के सामने भारत का टेस्ट होगा. 26 दिसंबर 2023 से साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच 2 टेस्ट मैचों की शृंखला शुरू होने जा रही है.वनडे विश्वकप के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी हो रही है. नीचे देखें सीरीज के दोनों मैच कब और कहां खेले जाएंगे. 

रोहित संभालेंगे कप्तान
लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. बता दें कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौर पर टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में थी जबकि केएल राहुल वनडे में कप्तान थे. इसके अलावा टीम में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन समेत कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है. 

क्या है भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल 
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भारतीय समायनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच होगा. न्यूलैंड्स, केप टाउन मैदान पर दोनों टीमें भिड़ेंगी. यह मैच भी भारतीय समायनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. क्रिकेट फैंस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देख पाएंगे. 

भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट
तारीख - 26 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023
समय - दोपहर 1.30 बजे 
जगह  - सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन

भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट
तारीख 03 जनवरी 2024 से 07 जनवरी 2024
समय - दोपहर 2 बजे 
जगह  - न्यूलैंड्स, केपटाउन

टीम इंडिया के सामने होगी पहली सीरीज जीतने की चुनौती
भारत और दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट आंकड़ों पर नजर डालें तो टीम इंडिया 1992 से साउथ अफ्रीका का दौरा करती आ रही है. लेकिन इतना वक्त बीत जाने के बाद भी अब तक भारत मेजबान देश को सीरीज हराने में कामयाब नहीं हो पाया है. रोहित शर्मी के पास मौका होगा कि उनकी कप्तानी में पहली बार टीम साउथ अफ्रीका को उन्ही के घर में शिकस्त देकर इतिहास रचे. 

टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर).

टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन.

Trending news