IND W vs AUS W 3rd T20I: भारतीय और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 जनवरी 2024 यानी आज खेला जाएगा. जानिए इस मैच को आप टीवी और मोबाइल पर मुफ्त में कहां देख सकते हैं.
Trending Photos
IND W vs AUS W 3rd T20I: भारतीय और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 जनवरी 2024 यानी आज खेला जाएगा. ये सीरीज डिसाइडर मैच है, जो भी टीम इसमें जीत दर्ज करेगी, सीरीज उसी के नाम होगी. टीम इंडिया ने इससे पहले 2016 में ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराकर सीरीज जीती थी. 7 साल बाद अब घर में इस प्रदर्शन को दोहराने का मौका है. आइए जानते हैं कप्तान हरमनप्रीत इस मैच में किस प्लेइंग-इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती हैं. साथ ही इस मैच को आप टीवी और मोबाइल पक कब और कहां देख पाएंगे.
डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. वहीं, टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछलेगा. तीसरे टी-20 मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकेंगे. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग आप फ्री में जियो सिनेमा पर देख सकेंगे.
कप्तान हरमनप्रीत कर सकती हैं बदलाव
तीसरे टी20 में प्लेइंग-इलेवन में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत शायद ही कोई बदलाव करें. इस मैच में हरमनप्रीत का बल्ला चलना जरूरी है. वह पिछले कुछ मैचों में बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाई हैं. भारतीय कप्तान सभी फॉर्मेट में पिछले 10 मैच में अर्धशतक जड़ने में नाकाम रही हैं. वह पिछली 11 पारियों में सात बार दोहरे अंक तक भी पहुंचने में सफल नहीं रहीं.
भारत संभावित प्लेइंग-11
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह, तितास साधू, पूजा वस्त्राकर.
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग-11
एलिसा हीली(कप्तान/विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एलिस पैरी, एश्ले गार्डनर, फीबी लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, मेगन शुट्ट.
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा और मीनू मणि.
ऑस्ट्रेलिया: डार्सी ब्राउन, हीथर ग्राहम, एशले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली (कप्तान), जेस योनासेन, एलेना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा, बेथ मूनी, एलिस पैरी, मेगन शुट, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम.