Happy Indian Army Day 2023 Hindi Wishes: भारतीय सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है. 75वें भारतीय सेना दिवस पर सेना के जवानों को सलाम कर उन्हें सम्मानित करें.
Trending Photos
Indian Army Day 2023: हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. इस साल भारत का 75वां सेना दिवस (75th Army Day 2023) मनाया जा रहा है. सेना दिवस के अवसर पर पूरा देश थल सेना की वीरता, अदम्य साहस, शौर्य और उसकी कुर्बानी को याद करता है. यह दिन हर भारतीय के लिए बहुत गर्व का होता है, क्योंकि हम इस मौके पर अपने देश के वीर सपूतों को सम्मान देते हैं. उनके बलिदानों के लिए उन्हें सलाम करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ मैसेज और कोट्स लेकर आए है. जिनके जरिए आप भारतीय सेना दिवस की बधाई दे सकते हैं.
1. भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाये
दे तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय
Happy Indian Army Day
2. ये बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
Happy Indian Army Day
3. लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
कोई जो उठाएगा आंख हिन्दुस्तान पर।
भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं!
4. जो अब तक ना खौला,
वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आए,
वह बेकार जवानी है..
भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं
5. कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जलकर देख लेना,
कैसे होती है है हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना..
Happy Indian Army Day 2023
6. मन में स्वतंत्रता, दिल में गर्व, सांसों में यादें लेकर, आइए सेना दिवस पर राष्ट्र को सलाम करें।
भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं!
7. नशा तिरंगे की आन का है
ये नशा मातृभूमि के नाम का है
हम लहरायेंगे हर जगह तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है...
भारतीय सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
8. आओ झुककर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है।
भारतीय सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
9. पना घर छोड़ कर,
शरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर,
देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया...
Happy Indian Army Day 2023
10. आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहारी की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे....
भारतीय सेना को सलाम..
Happy Indian Army Day 2023
क्यों मनाया जाता है भारतीय सेना दिवस? (Indian Army Day 2023)
भारतीय सेना दिवस फील्ड मार्शल केएम करियप्पा (Field Marshal KM Cariappa) के सम्मान में मनाया जाता है. साल 1949 में आज ही के दिन भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर (General Sir Francis Butcher) की जगह तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा ने ली थी. उन्होंने 1947 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना की कमान संभाली थी. 15 जनवरी को एक भारतीय नागरिक के हाथों में सेना की शक्ति का हस्तांतरण देश में सेना दिवस के रूप में चिह्नित किया जाता है. आज के दिन उन सभी बहादुर और जांबाज जवानों को सलामी दी जाती है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा और राष्ट्र की अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया.
WATCH: 16 से 22 जनवरी तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार