Indian Railway: कोहरे और सर्दी की मार का लोगों के साथ ही ट्रेनों पर भी पड़ रही है. सर्दी और खराब मौसम के चलते लंबी दूरी की कई ट्रेनें लेट हुई हैं. दिल्ली आने वाली 20 ट्रेन लेट चल रही हैं.
Trending Photos
Train Late: यूपी समेत देश के ज्यादातर इलाकों में सर्दी और का सितम जारी है, साथ ही घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे और सर्दी की मार का लोगों के साथ ही ट्रेनों पर भी पड़ रही है. सर्दी और खराब मौसम के चलते लंबी दूरी की कई ट्रेनें लेट हुई हैं. इसका सीधा असर यह हुआ कि एक शहर से दूसरे शहर पहुंचने वाले लोगों की उलझनें बढ़ गई हैं. यात्रा कर रहे लोग असमंजस की स्थिति में हैं कि वो अब अपने गंतव्य तक सही समय पर पहुंच पाएंगे या नहीं. नीचे देखें खराब मौसम और कोहरे के चलते कौन सी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
ये ट्रेनें हुईं लेट
भुवनेश्वर आने वाली राजधानी एक्सप्रेस 1.30 घंटे की देरी से आई. कुछ ट्रेनें 6 घंटे की देरी से चलीं, जबकि कुछ अन्य निर्धारित समय से 6.30 घंटे की देरी से चल रही थीं. उत्तर भारत में लगातार शीत लहर और दिन के अधिकांश समय शहरों में कोहरा छाया रहने से रेलवे सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. उदयपुर जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 6 घंटे लेट हुई है. गोरखपुर आनंदपुर एक्सप्रेस 5 घंटे लेट है. जलपाईगुड़ी दिल्ली एक्सप्रेस 4 घंटा लेट हुई. बेगमपुरा एक्सप्रेस 4:45 घंटा लेट हुई. चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस 2 घंटा देरी से पहुंची. गंगा सतलज एक्सप्रेस 4 घंटा लेट हुई. इसके अलाा मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस भी 2 घंटा देरी से पहुंची.
देरी से चल रहीं दिल्ली आने वाली ये 20 ट्रेनें
पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801) 2.30 घटा लेट है. इसके अलावा कानपुर नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस 1.30 घंटा लेट है. कैथर-अमृतसर एक्सप्रेस 6 घंटा लेट, अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस 6.30 घंटा लेट, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 1.15 घंटा, रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 1.30 घंटा लेट है. इसके अलावा राजेंद्र नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटा लेट है. अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस 1.15 घंटा लेट, बैंगलोर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4 घंटा लेट है.
20 trains arriving late in Delhi area today, on 8th January due to fog in several parts of India. pic.twitter.com/oUKGJlQXxw
— ANI (@ANI) January 8, 2024
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने संभावना जताई है कि आने वाले सप्ताह में हल्का से मध्यम कोहरा जारी रहेगा. इसके साथ ही मंगलवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है.