Jaunpur: इंसानी चेहरे के साथ जन्मा बकरी का बच्चा! दैवीय शक्ति मानकर ग्रामीण पूजा-पाठ में जुटे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2030792

Jaunpur: इंसानी चेहरे के साथ जन्मा बकरी का बच्चा! दैवीय शक्ति मानकर ग्रामीण पूजा-पाठ में जुटे

Jaunpur News: जौनपुर में एक बकरी ने ऐसे मेमने को जन्म दिया है, जो आस-पास चर्चा का विषय बना हुआ है. मेमने का सिर इंसानों के बच्चों जैसी शक्ल का दिखाई दे रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है. 

Jaunpur: इंसानी चेहरे के साथ जन्मा बकरी का बच्चा! दैवीय शक्ति मानकर ग्रामीण पूजा-पाठ में जुटे

अजीत सिंह/जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इससे पहले शायद ही आपने इस तरह की घटना सुनी हो. यहां एक बकरी ने ऐसे अनोखे बच्चे को जन्म दिया. जो लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है. मेमने का सिर इंसानी बच्चों की तरह नजर आ रहा है. ग्रमीणों की माने तो पशुओं में इस तरह के बच्चे कभी कभी देखने को मिलते हैं तो वहीं चिकित्सक इसे कैल्शियम की कमी मानते हुए इस तरह के बच्चे को होना बता रहे हैं.

देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे लोग 
केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के थानागद्दी के नुआंव गांव निवासी लालचंद की बकरी ने मंगलवार दोपहर को एक मेमने को जन्म दिया, मेमने का सिर आदमी के सिर से मिलता जुलता हुआ है. जिसको देखने को दूर-दराज से लोग आ रहे हैं. लोगों में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं, कुछ लोग इसे भगवान का रूप मान रहे हैं. बकरी के मालिक लालचंद ने बताया की मेमना दूध नहीं पी पा रहा हैं. जिससे चम्मच से घर के सदस्य दूध पिला रहे हैं. बच्चा चल फिर नहीं पा रहा है. बकरी ने इस बार तीसरे बच्चे को जन्म दिया है.

पशु चिकित्सक ने कही ये बात 
हालांकि गांव में कुछ लोग भूत प्रेत का चक्कर, कुछ लोग ईश्वर की माया,अलग-अलग चर्चा व्याप्त है. वहीं इसको लेकर पशु चिकित्सक गुलाब ने बताया कि बकरी को कैल्सियम की कमी होने से मेमने के सिर की बनावट अजीब हो गई है. इस तरह के बच्चों के जिंदा  रहने के चांस कम हैं. कुछ दिन जिंदा रह सकता है.

Trending news