Jayant Chaudhary: रालोद के मुखिया जयंत चौधरी ने पटना में होने वाली मीटिंग में शामिल होने पर असमर्थता जताई है. उन्होंने बिहार के सीएम को एक लेटर लिखा है, जिसमें बैठक में शामिल ना हो पाने की वजह बताई है.
Trending Photos
Opposition Parties Meeting in Patna: 23 जून को बिहार के पटना जिले में विपक्षी दलों की बैठक होनी है. इससे पहले ही विपक्ष की एकता को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. रालोद अध्यक्ष ने इसे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने बैठक में शामिल ना हो पाने की वजह बताई. साथ ही विपक्षी बैठक के सफल होने के लिए पत्र लिख कर शुभकामनाएं दीं. फिलहाल जयंत चौधरी के बैठक में ना शामिल पर एक बार फिर सियासी गलियारों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ उनकी अनबन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
जयंद चौधरी ने क्या कहा?
रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने एक पत्र जारी कर लिखा कि आगामी 23 जून 2003 को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में अपने पूर्व निर्धारित पारिवारिक कार्यक्रम के चलते मैं भाग न ले सकूंगा. उन्होंने आगे लिखा, आज देश में अधिनायकवादी और साम्प्रदायिक शक्ति जिस तरह लोकतंत्र तथा सामाजिक समरसता के लिए खतरा पैदा कर रही हैं, उसे देखते हुए समानधर्म विपक्षी दलों का एकजुट होना समय की मांग है. देश की अहम समस्याओं और चुनौतियों पर संवाद कर समूचा विपक्ष जनता के सामने एक दूरगामी, व्यावहारिक योजना प्रस्तुत कर सकता है. ऐसे हम मिलकर युवा, महिलाएं, किसान और वंचित समाज की आकांक्षाओं और विश्वास के साथ देश में सार्थक परिवर्तन ला सकते हैं. मुझे विश्वास है कि यह बैठक विपक्षी एकता की राह में एक महत्वपूर्ण पद सिद्ध होगी. उद्देश्य की सफलता के लिए शुभकामनाएं.
जयंत-अखिलेश में अनबन
गौरतलब है कि अखिलेश और जयंत यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में एक साथ चुनाव लड़ा था, लेकिन निकाय चुनाव के दौरान दोनों नेताओं के बीच कुछ अनबन नजर आई. जिसके बाद से ही दोनों पार्टियों के गठबंधन के टूटने की चर्चा चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों पार्टियों के बीच मतभेद बढ़ने के चलते लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जयंत चौधरी और अखिलेश अध्यक्ष का गठबंधन टूट सकता है.
बैठक में शामिल हो सकते हैं ये लोग
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 जून को पटना में गैर बीजेपी दलों की बैठक बुलाई है. जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कई विपक्षी दलों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. इस बैठक पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से यह मीटिंग अहम मानी जा रही है.
SP RLD alliance: सपा और आरएलडी गठबंधन टूटने की कगार पर, दोनों पार्टियों के बीच बढ़े मतभेद: सूत्र
WATCH: Whatsapp ने लॉन्च किया Channels Feature, जानें किन लोगों को कैसे होगा इसका फायदा