ट्रेन में मिले 2 लावारिस बैग, 5 बंदूक और 23 जिंदा कारतूस बरामद, J&K के दो लोगों के आर्म्स लाइसेंस भी मिले
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand983732

ट्रेन में मिले 2 लावारिस बैग, 5 बंदूक और 23 जिंदा कारतूस बरामद, J&K के दो लोगों के आर्म्स लाइसेंस भी मिले

जआरपी थाना पुलिस ने सभी हथियारों को कब्जे में ले लिया और मोहम्मद रफीक, माजिद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बैग में मिले लाइसेंस और सिक्योरिटी एजेंसी से जुड़े कागजात के आधार पर पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी है.

ट्रेन में मिले 2 लावारिस बैग, 5 बंदूक और 23 जिंदा कारतूस बरामद, J&K के दो लोगों के आर्म्स लाइसेंस भी मिले

अब्दुल सत्तार/झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को अजीब मामला सामने आया. रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर खड़ी तेलंगाना एक्सप्रेस से पांच बंदूकें और जिंदा कारतूस बरामद की हैं. बताया जा रहा है कि ट्रेन के जनरल कोच में दो लावारि बैग पड़े थे, जिसमें से 5 बंदूक, 23 जिंदा कारतूस और जम्मू-कश्मीर के दो लोगों के शस्त्र लाइसेंस बरामद हुए हैं. 

President Ram Nath Kovind आज प्रयागराज दौरे पर, ये होंगे बड़े कार्यक्रम, देखें पूरा शेड्यूल

जनरल कोच में लावारिस बैग की मिली शिकायत
जीआरपी थाना पुलिस ने बंदूकों को कब्जे में लेकर दो नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. दरअसल, रेलवे सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह राजावत टीम के साथ झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर चेकिंग कर रहे थे. तभी तेलंगाना एक्सप्रेस में सवार एक यात्री ने जनरल कोच में लावारिस बैग होने की सूचना दी. चेकिंग के दौरान एक और बैग मिला. दोनों सन्दिग्ध बैगों को स्टेशन पर उतारकर उनकी तलाशी ली गई तो दोनों बैगों में पांच एसबीबीएल गन, 23 जिंदा कारतूस, सिक्योरिटी कम्पनी के कार्ड और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले मोहम्मद रफीक और माजिद के नाम के आर्म्स लाइसेंस मिले.

राम जन्मभूमि नींव की डिजाइन में आंशिक परिवर्तन, 44 की जगह अब 48 लेयर पर बनेगा मंदिर, होगा ये फायदा

सिक्योरिटी एजेंसी के कागज के आधार पर जांच
जआरपी थाना पुलिस ने सभी हथियारों को कब्जे में ले लिया और मोहम्मद रफीक, माजिद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बैग में मिले लाइसेंस और सिक्योरिटी एजेंसी से जुड़े कागजात के आधार पर पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी है.

WATCH LIVE TV

Trending news