KVS Admission 2021: एक अप्रैल से केंद्रीय विद्यालयों में शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, पढ़ लें जरूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand874265

KVS Admission 2021: एक अप्रैल से केंद्रीय विद्यालयों में शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, पढ़ लें जरूरी डिटेल

पंजीकरण पोर्टल 1 से 19 अप्रैल तक खुला रहेगा. देश के सभी केंद्रीय विद्यालयों (KVS Admission 2021-22 Date Class 1) में फर्स्ट क्लास के लिए पंजीकरण कराना जरूरी

KVS Admission 2021: एक अप्रैल से केंद्रीय विद्यालयों में शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, पढ़ लें जरूरी डिटेल

नई दिल्ली: देश भर के केंद्रीय विद्यालयों (KVS Admission 2021-22) में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए पहली कक्षा में दाखिला के लिए अगले महीने ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगा. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सभी केंद्रीय विद्यालय में नामांकन की तारीख जारी कर दी है. इच्छुक अभिभावक एक अप्रैल से कक्षा एक के लिए ऑनलाइन फॉर्म सकते हैं. कक्षा एक के लिए ऑनलाइन फॉर्म ही भरे जाएंगे. ऑनलाइन फॉर्म के लिए केवीएस ने ऐप (App) भी जारी किया है. अभिभावक ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

1 से 19 अप्रैल तक खुला रहेगा पंजीकरण पोर्टल
पंजीकरण पोर्टल 1 से 19 अप्रैल तक खुला रहेगा. देश के सभी केंद्रीय विद्यालयों (KVS Admission 2021-22 Date Class 1) में फर्स्ट क्लास के लिए पंजीकरण कराना जरूरी है (KVS Online Admission KVS Gov in). दूसरी कक्षा के लिए और इससे ऊपर की कक्षा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण कराना होगा. जिसकी तारीख 8 अप्रैल, 2021 से शुरू है.

अधीनस्थ अदालत स्टेनोग्राफर भर्ती 2014 में स्टेज 2 और 3 के अभ्यर्थियों की फिर बढ़ी मुश्किल

कोविड-19 के चलते हुई देरी
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार केंद्रीय विद्यालय में नामांकन देरी से होगा. अब तक मार्च में नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जाती थी. लेकिन इस बार अभिभावकों को अप्रैल से मई तक नामांकन के लिए इतंजार करना होगा.

हर क्लास के लिए अलग-अलग फार्म
कक्षा के लिए kvonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. केवीएस द्वारा हर कक्षा के लिए अलग-अलग फॉर्म जारी किए गए हैं. फॉर्म की संख्या देखकर नामांकन फॉर्म भरना होगा.

शिक्षक भर्ती 2021: एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालयों में 3479 पदों की भर्ती, इस तारीख से कर सकते हैं अप्लाई

नामांकन के लिए निर्धारित तारीखें

  • कक्षा 1 के लिए पंजीकरण (ऑनलाइन) शुरू- 1 अप्रैल
  • कक्षा 1 के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख 19 अप्रैल
  • प्रथम लिस्ट- 23 अप्रैल 
  • द्वितीय लिस्ट- 30 अप्रैल 
  • तृतीय लिस्ट- 5 मई 
  • शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत नामाकंन को आवेदन- 15 मई से 20 मई
  • कक्षा 2 तथा अन्य कक्षाओं का पंजीकरण (ऑफलाइन)- 8 अप्रैल से15 अप्रैल 
  • कक्षा 2 तथा आगे की कक्षाओं के लिए सूची जारी- 19 अप्रैल
  • कक्षा 2 कथा आगे की कक्षाओं के लिए प्रवेश- 20-27 अप्रैल
  • कक्षा 3से 9वीं तक प्रवेश की आखिरी तारीख- 31 मई

उम्र की गणना 31 मार्च तक
इसके साथ ही सभी कक्षाओं में दाखिले के लिए आयु की गणना 31 मार्च, 2021 तक की जाएगी. सीटों का आरक्षण भी केवीएस के दाखिला संबंधित दिशा निर्देशों के अनुसार होगा जिसकी जानकारी वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in पर दी गई है. केवीएस ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वह कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए बचाव के सभी जरूरी उपायों का पालन करें. 

बोर्ड रिजल्ट के बाद निकलेगा 11वीं के लिए आवेदन- केवीएस की मानें तो 10वीं बोर्ड रिजल्ट आने के दस दिन के अंदर 11वीं में नामांकन की तारीख जारी होगी. केंद्रीय विद्यालय के छात्र और छात्रा का पंजीकरण पहले होगा. 

यूपी सरकार को पुलिस भर्ती 2009 में बड़ी राहत, HC से अधिक चयनित OBC महिला अभ्यर्थियों की याचिका खारिज

WATCH LIVE TV

 

Trending news