How WhatsApp Make money? साल 2021 में वॉट्सऐप की कमाई 71,191 करोड़ रही पर ये हैरान करने वाली बात है कि फ्री होने के बाद भी वॉट्सऐप इतनी भारीभरकम कमाई कैसे कर लेता है. चलिए इस बारे में पूरे विस्तार से जानते हैं.
Trending Photos
How WhatsApp Make money? वॉट्सऐप जिसका यूज आज के समय में शायद ही कोई होगा जो नहीं करता होगा. इस ऐप को डॉउनलोड करना हो या फिर इसका अलग अलग तरह से इस्तेमाल करना हो, यहां आप हर काम फ्री में कर सकते हैं. सोचने वाली बात ये है कि आखिर वॉट्सऐप कमाई कैसे कर रहा है? इतने बड़े मार्केट में बिना किसी कमाई के टिके रह पाना तो बहुत मुश्किल है. आइए जानते हैं कि आखिर वॉट्सऐप कैसे पैसे कमाता है.
पॉपुलर ऐप
कुछ महीने पहले ही एक ट्विटर यूजर कानन बहल ने बताया कि वॉट्सऐप ने साल 2021 में 71,191 करोड़ रुपये कमाए. इसी ट्वीट के साथ एक सवाल उठ गया कि वॉट्सऐप कमाई कैसे करता है. जैन कौम और ब्रायन एक्टन ने साल 2009 में वॉट्सऐप को शुरू किया. Yahoo में काम करने वाले कुछ लोगों ने वॉट्सऐप को शुरू के समय में फंड किया. आगे के समय में धीरे-धीरे लोग वॉट्सऐप को जानने लगे और एक समय आया जब पॉपुलर ऐप में वॉट्सऐप भी शुमार हो गया.
कमाई का जरिया
कोई भी फ्री ऐप के कमाई का 3 जरिया होता है. पहला होता है एडवर्टाइजमेंट, दूसरा होता है लोगों का डेटाबेस बेचना और तीसरा जरिया है ऐप परचेज के जरिए पैसे कमाना. जहां तक वॉट्सऐप की बात करें तो शुरुआत में इसने ऐप यूज करने के लोगों से पैसे चार्ज किए जोकि इसके कमाई का एक बड़ा जरिए था पर जब साल 2014 में वॉट्सऐप को मार्क जुकरबर्ग ने खरीद लिया ब एप से जुड़ा पेड वाल सिस्टम हटा दिया गया और फिर मेटा ने यूजर डेटा के बेस पर एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से कमाई करना शुरू कर दिया. मेटा ने वॉट्सऐप फॉर बिजनेस (एक नया ऐप) साल 2018 में शुरू किया और कंपनी अब इस माध्यम से पसों की कमाई करती है. वॉट्सऐप बिजनेस में बड़ी कंपनियों को कंपनी मैसेज भेजने के साथ ही एड्स के लिए चार्ज करती है. कंपनी अलग से पैसे चार्ज वॉट्सऐप पर बिजनेस के वेरिफाइड होने के लिए भी करती है. इन सभी जरियों से कंपनी पैसे कमा रही है.
वॉट्सऐप के नये फीचर्स
दुनियाभर में वॉट्सऐप को यूज करने वालों की संख्या 2 बिलियन से भी कहीं ज्यादा है. दूसरी ओर यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के मकसद से ऐप पर काम जारी है और यूजर के लिए अब तक कई नए फीचर्स भी आ चुके हैं. हाल फिलहाल के नए फीचर्स की बात करें तो-
हाई-डेफिनिशन फोटो भेजें- एंड्रॉइड और आईओएस दोनों से ही यूजर अब व्हाट्सएप पर एचडी फोटो भेज पाएंगे.
इंस्टेंट वीडियो मैसेज- एक छोटे वीडियो के साथ व्हाट्सएप पर मैसेज का जवाब दे पाएगे.
मैसेज एडिट करें- जल्दबाजी में कोई मैसेज अब वॉट्सऐप पर गलत भेज दिया तो इसको एडिट कर सकते हैं.
सिक्योर प्राइवेट चैटव्हाट्स- एप पर अब यूजर्स स्पेशल चैट को लॉक कर सकते हैं.
और पढ़ें- Noida News: नोएडा से कर पाएंगे प्रयागराज और अयोध्या की सीधी यात्रा, ट्रेन से भी कम है किराया