जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक बेटी को मिलते हैं इतने रुपये, जानें क्या है 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand867637

जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक बेटी को मिलते हैं इतने रुपये, जानें क्या है 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना'

 प्रदेश सरकार ने बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' (Kanya Sumangala Yojana) चलाई है. 

फाइल फोटो.

लखनऊ: सभी मां-बाप अपनी बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं. बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए उसके बचपन से ही प्लानिंग करने लगते हैं. लेकिन योगी सरकार ने एक बेहतरीन योजना चलाई है, जिससे अब माता-पिता को उनकी बेटी की पढ़ाई और भविष्य की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होगी. दरअसल, प्रदेश सरकार ने बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' (Kanya Sumangala Yojana) चलाई है. जो बेटियों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ रोजगार का मौका भी देती है, ताकि बेटियां अपने पैरों पर खड़ी हो सकें. 

क्या कभी सोचा है, पैरों में पहने जाने वाली स्लीपर को 'हवाई चप्पल' क्यों कहते हैं?

क्या है मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना?
यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार की लड़कियों के लिए है. इसके तहत बेटियों की शिक्षा और उनके अच्छे भविष्य के लिए सरकार पढ़ाई के हर स्तर पर उनकी मदद करती है. योगी सरकार की इस योजना में बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य, दोनों का ख्याल रखा जाता है.

डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर से जमा किया जाता है पैसा
साल 2019-20 के बजट में योगी सरकार ने कन्या सुमंगला योजना के लिए 12 सौ करोड़ रुपये जारी किए थे. यह योजना बेटियों के शिक्षा की ओर प्रेरित करने में मदद करेगी. इस योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से पैसा जमा किया जाता है.

Health Tips: खाली पेट भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

किसे मिल सकता है योजना का लाभ
परिवार की वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख रुपये तक ही होनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए. साथ ही स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.
एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
इसके अलावा अगर किसी महिला को जुड़वां बच्चियां होती हैं और इसके बाद तीसरी संतान भी बेटी होती है, तो तीसरी बेटी को भी इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा.

योजना में क्रमवार मिलेगा लाभ
1. सबसे पहले बच्ची के जन्म के समय एक 2 हजार रुपये दिए जाएंगे.
2. बेटी के टीकाकरण के समय 1 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.
3. बच्ची के पहली कक्षा में प्रवेश के समय 2 हजार रुपये दिए जाएंगे.
4. बिटिया के छठवीं कक्षा में प्रवेश के समय 2 हजार रुपये दिए जाएंगे.
5. नौवीं कक्षा में प्रवेश के समय 3 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.
6. 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करके स्नातक या दो साल के डिप्‍लोमा कोर्स में एडमिशन लेने पर 5 हजार रुपये दिए जाएंगे.

Viral Video: हंस ने किया ऐसा हमला, दोबारा पानी में जाने से पहले हजार बार सोचेगा ये शख्स!

कैसे उठा सकते हैं लाभ
बच्ची के अवयस्क होने पर देय राशि उसकी मां के बैंक खाते में जाएगी. माता का निधन होने पर राशि पिता के खाते में जाएगी. वहीं माता-पिता दोनों की मृत्यु होने पर राशि लड़की के खाते में भेजी जाएगी. योजना में वेबसाइट www.mksy.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन जनसुविधा केंद्र/सीएससी सेंटर से किया जा सकता है. जो ऐसा नहीं कर सकते वे फॉर्म भरकर खंड विकास अधिकारी, एसडीएम, जिला परिवीक्षा अधिकारी, उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं.

WATCH LIVE TV

 

Trending news