IND vs NED Live Score: भारतीय टीम ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया, सेमीफाइनल की राह हुई आसान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1412503

IND vs NED Live Score: भारतीय टीम ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया, सेमीफाइनल की राह हुई आसान

IND vs NED Live Score:  टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत- नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. 

IND vs NED Live Score: भारतीय टीम ने नीदरलैंड को 56 रनों  से हराया, सेमीफाइनल की राह हुई आसान
LIVE Blog

IND vs NED Live Score: टी20 विश्व कप में भारत का दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के साथ है. इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था. जिसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की थी. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चार विकेट से मात दी थी. टूर्नामेंट का पहला मैच जीतने के बाद भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी. भारत और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. 

27 October 2022
15:48 PM

भारत ने 56 रन से जीता मैच
20 ओवर पूरे- नीदरलैंड की टीम रन 127 रन ही बना सकी. भारतीय टीम ने यह मुकाबला 56 रन से जीतकर अपने सेमीफाइनल की राह आसान की है. 

 

15:44 PM

19 ओवर पूरे -नीदरलैंड का स्कोर - 109 रन 9 विकेट के नुकसान पर 

 

15:41 PM

नीदरलैंड को नौवां झटका - अर्शदीप ने क्लासेन को किया आउट 

 

15:37 PM

नीदरलैंड को आठवां झटका- अर्शदीप ने वान वीक को किया आउट 

15:34 PM

17 ओवर समाप्त नीदरलैंड का स्कोर - 96 रन 7 विकेट के नुकसान पर 

 

15:32 PM

नीदरलैंड को सातवां झटका- भुवी ने एडवर्ड्स को किया आउट 

15:30 PM

16 ओवर समाप्त नीदरलैंड का स्कोर - 87 रन 6 विकेट के नुकसान पर 

 

15:28 PM

नीदरलैंड को छठा झटका- शमी ने टिम प्रिंगले को किया आउट 

 

15:24 PM

15 ओवर समाप्त नीदरलैंड का स्कोर - 81 रन 5 विकेट के नुकसान पर 

15:21 PM

14 ओवर समाप्त - नीदरलैंड का स्कोर - 73 रन 5 विकेट के नुकसान पर
टीम इंडिया नीदरलैंड पर लगातार पकड़ मजबूत करती जा रही है. 13वें ओवर में अश्विन ने दो विकेट लेकर नीदरलैंड को मुश्किल में डाल दिया है. पहली गेंद पर Ackermann का विकेट लेने के बाद अश्विन ने कूपर को  हु्ड्डा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. 

15:02 PM

10वें ओवर में नीदरलैंड को झटका, बास डी लीड लौटे पवेलियन 

 

15:00 PM

9वें ओवर के बाद नीदरलैंड: 47-2

14:51 PM

6वें ओवर के बाद नीदरलैंड: 27-2

 

14:45 PM

5वें ओवर के बाद नीदरलैंड: 22-2
मैक्स ओ'डॉड का विकेट गिरने के बाद कॉलिन एकरमैन बल्लेबाजी के लिए उतरे. बास डी लीड ने 9 गेंद में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि कॉलिन एकरमैन ने दो बॉल में एक रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने 5वें ओवर में 3 रन जोड़े. 

14:41 PM

चौथे ओवर के बाद नीदरलैंड: 19/1
चौथे ओवर में मैक्स ओ'डॉड और बास डी लीड ने नीदरलैंड के लिए 19 रन जोड़े. 

 

14:35 PM

भारत को पहली सफलता, भुवनेश्वर ने विक्रमजीत का लिया विकेट
IND vs NED Live: भारत को पहली सफलता मिल गई है. भुवनेश्वर ने नीदरलैंड के बल्लेबाज विक्रमजीत को क्लीन वोल्ड किया. विक्रमजीत को एक रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा. 

 

14:32 PM

IND vs NED Live: 2वें ओवर के बाद नीदरलैंड 11/2
Vikramjit Singh सात गेंद पर 1 रन बनाए हैं. जबकि Max ODowd ने पांच गेंदों में 9 रन बनाए. 

 

14:22 PM

नीदरलैंड की पारी शुरू, पहले ओवर में नहीं खुला खाता 
नीदरलैंड की ओर से Max ODowd और Vikramjit Singh ने ओपनिंग की. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की. दोनों ही खिलाड़ी पहले ओवर में खाता नहीं खोल पाए. 

 

14:14 PM

भारत ने नीदरलैंड को दिया 180 का लक्ष्य
भारत ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 179 रन का स्कोर खड़ा किया है. नीदरलैंड को जीतने के लिए 180 रन बनाने पड़ेंगे. Suryakumar Yadav ने 25 गेंद पर 51 रन बनाए. जबकि Virat Kohli ने 44 गेंदों पर 62 रन बनाए. दोनों के बीच 48 गेंदों में 95 रन की साझेदारी हुई. 

 

14:06 PM

19वें ओवर तक भारत 165/2, सूर्य कुमार अर्धशतक से 8 रन दूर 
19वें ओवर तक भारत ने 162 रन बनाए. सूर्य कुमार और विराट कोहली की धमाकेदार पारी जारी है. सूर्य कुमार 42 रन पर  जबकि कोहली 54 रन पर खेल रहे हैं. 

14:03 PM

18वें ओवर के बाद भारत 154-2
18वें ओवर के बाद भारत के 154 रन हैं . विराट कोहली 53 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जबकि सूर्य कुमार 35 रन पर खेल रहे हैं. इस ओवर में विराट और सूर्य ने टीम के लिए 10 रन जोड़े.  

13:57 PM

17वें ओवर के बाद भारत 144/2
17वें ओवर के बाद भारत ने 144 रन बनाए. विराट कोहली का अर्धशतक पूरा हो गया है. वे 38 गेंदों पर 51 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जबकि सूर्य कुमार 27 रन पर खेल रहे हैं. 

13:51 PM

16वें ओवर के बाद भारत 128-2
16वें ओवर के बाद भारत ने 128 रन बनाए. विराट कोहली 16 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10वें ओवर में भारत ने कुल 14 रन जोड़े. विराट कोहली ने 37(33) जबकि सूर्य कुमार 26(12) रन बटोरे. 

 

13:45 PM

15वें ओवर के बाद भारत: 114/2 
15वें ओवर के बाद भारत ने दो विकेट खोकर 114 रन बनाए. Virat Kohli ने 30 गेंदों में 32 रन बनाए. जबकि Surya kumar Yadav ने 9 गेंदों में 17 रन बनाए. 

13:43 PM

14वें ओवर के बाद IND 106-2
14वें ओवर के बाद भारत ने दो विकेट खोकर 106 रन बनाए. Virat Kohli ने 27 गेंदों में 29 रन बनाए. जबकि Surya kumar Yadav ने 6 गेंदों में 12 रन बनाए. 

13:38 PM

13वें ओवर के बाद भारत 95/2
13वें ओवर के बाद भारत ने दो विकेट खोकर 95 रन बनाए. क्रीज पर विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव डटे हैं. 

13:36 PM

बल्लेबाजी के लिए उतरे सूर्य कुमार 

13:32 PM

भारत को दूसरा झटका
12वें ओवर की आखिरी बॉल पर Fred Klaassen ने कप्तान रोहित का विकेट लिया. रोहित 39 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए हैं. 

 

13:28 PM

11वें ओवर के बाद भारत 78/1
11वें ओवर के बाद भारत ने एक विकेट पर 78 रन बनाए. रोहित शर्मा ने अर्धशतक बना लिया है. वे 36 गेंदों में 52 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जबकि विराट कोहली 18 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. 11वें ओवर में भारत ने कुल 11 रन जोड़े. 

13:23 PM

10वें ओवर के बाद भारत 67/1
10वें ओवर के बाद भारत ने एक विकेट पर 67 रन बनाए. रोहित शर्मा 32 गेंदों में 42 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जबकि विराट कोहली 16 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10वें ओवर में भारत ने कुल 14 रन जोड़े. 

13:21 PM

रोहित शर्मा ने 10वें ओवर की दूसरी बॉल पर चौका और तीसरी बॉल पर छक्का जड़ा. 

13:18 PM

नौ ओवर के बाद भारत 53/1
नौ ओवर के बाद भारत ने एक विकेट पर 53 रन बनाए. रोहित शर्मा 27 गेंदों में 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जबकि विराट कोहली 15 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

 

13:12 PM

भारत 8 ओवर में 48 रन 
8वें ओवर में भारत ने 10 रन बनाए. रोहित शर्मा ने अब तक 28 रन जबकि विराट कोहली ने 12 रन जुटाए. 

13:09 PM

सात ओवर में भारत के 38 रन 

सातवें ओवर में कुल रन (6): 1 1 0 2 1 1

 

13:01 PM

रोहित का कैच छूटा
प्रिंगल ने कप्तान रोहित शर्मा का पांचवे ओवर में कैच ड्रॉप कर दिया. रोहित 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. 

12:56 PM

भारत 26/1

भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 26 रन बनाए हैं. रोहित 13 रन जबकि विराट ने 3 रन जुटाए. 

12:50 PM

भारत को झटका, केएल राहुल 9 रन बनाकर आउट 

12:41 PM

भारत ने पहले ओवर में बनाए सात रन
भारत ने पहले ओवर में बिना विकेट गंवाए सात रन बनाए हैं. केएल राहुल छह रन पर हैं. जबकि रोहित शर्मा खाता नहीं खोल सके हैं. 

12:33 PM
12:30 PM
12:29 PM

टीम में कोई बदलाव नहीं

कप्तान रोहित ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं, नीदरलैंड टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

12:24 PM

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. 

12:24 PM

ND vs NED Live: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया
टी20 वर्ल्ड कप का 22वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया. सिडनी में ग्रुप-2 के इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को मात दी. दक्षिण अफ्रीका ने 104 रनों से बड़ी जीत हासिल की. 

 

12:10 PM

नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग 11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद/रोलोफ वैन डेर मर्व, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन।

12:10 PM

तय समय पर नहीं शुरू हो सकेगा IND vs NED मैच 
भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हो सकेगा. दरअसल, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश का मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. अभी तक मैच खत्म नहीं हो सका है.

12:08 PM

भारतीय टीम की की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

12:05 PM
12:05 PM

थोड़ी देर में होगा टॉस
भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. थोड़ी देर में टॉस होगा. इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है

11:24 AM

भारतीय टीम अगर इस मुकाबले में जीत जाती है, तो सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी. भारत के दो मैच में चार अंक हो जाएंगे. 

11:18 AM

IND vs NED T20 Live: पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने
टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम पहली बार नीदरलैंड का सामना करेगे. इससे पहले दोनों के बीच दो वनडे का मुकाबला हो चुका है. टीम इंडिया ने 2003 और 2011 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड को हराया था. 

 

11:08 AM

सिडनी में गुरुवार को मौसम का पूर्वानुमान
अधिकतम तापमान: 26 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 15 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 46%
बादल छाए रहेंगे: 26%
हवाओं की गति रहेगी: 40 km/h

11:02 AM

सिडनी में गुरुवार सुबह तेज बारिश हुई, लेकिन थोड़ी देर बाद रुक गई. एक्वावेदर के मुताबिक दोपहर में सिडनी में रुक रुककर बारिश की संभावना है.

Trending news