Mangalwar Ke Upay: आज बड़ा मंगलवार है. हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. मंगलवार का यह दिन पवनपुत्र हनुमान को समर्पित माना जाता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आपके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाएंगे.
Trending Photos
Mangalwar Ke Upay: आज ज्येष्ठ मास का पहला मंगलवार है. इस मंगलवार को बड़ा मंगलवार या बुढ़वा मंगल (Bada Mangal Date) के नाम से भी जाना जाता है. ज्येष्ठ माह में 4 बड़े मंगल की तिथियां 9 मई, 16 मई, 23 मई और 30 मई है. हिंदू धर्म में बड़ा मंगल बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. यह दिन रामभक्त भगवान हनुमान (Lord Hanuman) को समर्पित होता है. इस दिन बजरंगबली की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि बड़ा मंगलवार को व्रत रखने और बजरंगबली की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती हैं. साथ ही जीवन में संकटमोटन भक्तों के जीवन में सारे कष्ट हर लेते हैं. ऐसे में अगर आप भी बजरंगबली को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो आज के दिन कुछ उपाय करने से आपको जरूर लाभ मिलेगा.
इन छोटे-बड़े उपायों से बजरंगबली को करें खुश
1. मंदिर जाकर बजरंगबली के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं. दीपक में काली उड़द के कुछ दाने जरूर डालें. मान्यता कि इस उपाय से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं.
3. आज के दिन सुबह पूजा-पाठ के बाद धागे में चार मिर्च ऊपर और तीन मिर्च नीचे एवं बीच में नींबू पिरोकर घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दें. ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है.
4. मंदिर में जाकर बजरंगबली को चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करें. ऐसा करने से बजरंगबली आपके सारे कष्ट दर कर देंगे.
5.मंगलवार को एक नारियल लें. इसे अपने सिर के ऊपर से सात बार घुमाएं और हनुमान मंदिर में रख आएं. मान्यता है कि इस उपाय से धन वृद्धि होती है.
6. बजरंगबली को खुश करने के लिए 108 बार "ॐ श्री हनुमते नमः" या "ॐ रामदूताय नम:" में से किसी एक मंत्र का जाप करें.
7. नौकरी मिलने में समस्या आ रही है, तो हमुमानजी के सामने मीठे पान का बीड़ा अर्पित करें. मान्यता है कि यह उपाय नौकरी पाने के लिए काफी लाभकारी है.
8. शाम को बजरंगबली के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएं. इसके बाद बजरंग बाण और हनुमान चालीसा का पाठ करें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर की आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.
इन मंत्रों का करें जाप
सर्व सुख-शांति के लिए
'ॐ नमो भगवते हनुमते नम:।।
असाध्य रोगों के लिए
'ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।।
समस्याओं से मुक्ति के लिए
ॐ तेजसे नम:।।
ॐ प्रसन्नात्मने नम:।।
ॐ शूराय नम:।।
ॐ शान्ताय नम:।।
ॐ मारुतात्मजाय नमः।।
ॐ हं हनुमते नम:।।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और धार्मिक जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ZEE UPUK किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.