Mathura: मथुरा के इस मंदिर में 'अमर्यादित' कपड़े पहनकर नहीं कर सकेंगे दर्शन, एंट्री गेट पर नोटिस चस्पा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1750246

Mathura: मथुरा के इस मंदिर में 'अमर्यादित' कपड़े पहनकर नहीं कर सकेंगे दर्शन, एंट्री गेट पर नोटिस चस्पा

Mathura Mandir News: अब बरसाना के लाडली मंदिर में भी अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है. मंदिर प्रशासन ने इसकी सूचना का बैनर भी परिसर में चस्पा कर दिया है.  

Mathura Shri Ladli ji Maharaj Mandir

Mathura Shri Ladli ji Maharaj Mandir News: देश के कई मंदिरों में छोटे कपड़े पहनकर प्रवेश पर पाबंदी लग गई है. बीते दिनों मुजफ्फरनगर के बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू होने के बाद बरसाना के लाडली जी महाराज मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके लेकर मंदिर परिसर में एक नोटिस बोर्ड चस्पा किया गया है, जिसमे सभी भक्तों से मर्यादित ड्रेस में आने की अपील की गई है. 

नोटिस बोर्ड में क्या है? 
गुरुवार को मंदिर प्रशासन ने इसकी सूचना का बैनर भी मंदिर परिसर में लगाया है. जिसमें भक्तों से अपील की गई है, "विनम्र आग्रह-सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं. छोटे वस्त्र जैसे हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस आदि पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें."  

मंदिर के सेवायत ने क्या कहा? 
इस मामले में लाडली जी महाराज मंदिर के सेवायत दान रासबिहारी गोस्वामी ने बात की. उन्होंने कहा, अब जो ज्यादातर श्रद्धालु आ रहे है उनका पहनावा मंदिर के नजरिए से शोभनीय नहीं है. हम जब शादी में जाते हैं, अलग वस्त्र पहनते हैं. होली खेलते हैं तो अलग वस्त्र पहनते हैं, लेकिन मंदिर जाते समय तो मर्यादित वस्त्र ही पहनने चाहिए. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मंदिर आएं तो ऐसे वस्त्र और आभूषण पहनें, जिससे उस स्थल और आपकी अर्थात् दोनों की मर्यादा बनी रहे. 

 

इन मंदिरों में भी छोटे कपड़े हैं बैन
आगरा के कैलाश महादेव मंदिर में छोटे कपड़ों पर प्रतिबंध लगाया गया है. यहां के महंत का कहना है कि मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर अमर्यादित कपड़े पहनकर आने से भावनाएं आहत होती हैं. मथुरा के मनकामेश्वर महादेव मंदिर के महंत ने भी इसे सही ठहराया. उन्होंने कहा कि मंदिर में भारतीय परिधान में ही प्रवेश होना चाहिए. मथुरा के राधा बल्लभ, राधा दामोदर मंदिर और प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में भी छोटे कपड़े पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है. 

Devshayani Ekadashi 2023: देवशयनी एकादशी पर बन रहे हैं 4 शुभ योग, श्रीहरि की पूजा और इन अचूक उपायों से मिलेंगे शुभ फल

July 2023 Vrat-Festival & Grah Gochar: जुलाई में पड़ेंगे ये बड़े व्रत-त्योहार, इन ग्रहों का होगा गोचर, देखें पूरी लिस्ट

WATCH: मार्केट में आया Pink WhatsApp Scam,जानें ये कैसे बनाता है शिकार

Trending news