रामलला के अस्थाई भवन को विभिन्न रंगों के फूलों से सजाया गया है. राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल पर अनुष्ठान रखा गया है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.
Trending Photos
मनमीत गुप्ता/अयोध्या: 5 अगस्त 2020 को रामनगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आधारशिला रखी गई थी. आज इसके 1 साल पूरे हो गए हैं. इस उपलक्ष्य में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा उत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत भगवान राम को नवीन वस्त्र धारण कराए गए हैं. आज रामलला ने सिल्क हैंडलूम के बने पीले रंग के नवीन वस्त्र धारण किए हैं. इस उपलक्ष्य पर सीएम योगी आज अयोध्या आएंगे और रामलला की पूजा-अर्चना करेंगे. बताया जा रहा है कि सीएम योगी दोपहर 2.00 बजे यह राम जन्मभूमि परिसर जाएंगे.
पहली बार एक महिला सिपाही ने की पीस कमेटी की पूरी ब्रीफिंग, सशक्तिकरण की नायाब मिसाल की पेश
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना कार्यक्रम की शुरुआत
गौरतलब है कि रामनगरी अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 3 घंटे के करीब रहेंगे. रामलला की पूजा से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पर अन्न महोत्सव के तहत अन्न वितरण करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सीएम दोपहर 12:00 बजे के करीब यहां पहुंच जाएंगे. फिर वासुदेव घाट स्थित राशन की कोटे की दुकान के बाहर लगे विशाल पंडाल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. बता दें, यह कार्यक्रम लगभग डेढ़ घंटे का होगा.
सीएम योगी का अयोध्या प्रोग्राम
रामलला के अस्थाई भवन को विभिन्न रंगों के फूलों से सजाया गया है. राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल पर अनुष्ठान रखा गया है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. तकरीबन आधे घंटे के करीब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि परिसर में रहेंगे. फिर वहां से यात्री निवास पहुंचेंगे, जहां साधु-संतों से मुलाकात करेंगे. उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ वापस लखनऊ चले जाएंगे. इस तरीके से मुख्यमंत्री योगी तकरीबन 3 घंटे के करीब अयोध्या में रहेंगे.
अन्न वितरण कार्यक्रम के लिए यह है व्यवस्था
गौरतलब है कि अयोध्या के वासुदेव घाट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:00 बजे लाभार्थियों को अन्न वितरित करेंगे. वासुदेव घाट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अन्न महोत्सव कार्यक्रम के तहत विशाल पंडाल की व्यवस्था की गई है. इसमें 400 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री योगी के हाथों गेहूं और चावल वितरित किया जाएगा. बाकायदा इसके लिए पैकेट तैयार किए गए हैं. उस पैकेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगी हुई है.
सीएम और पीएम को धन्यवाद दे रहे लाभार्थी
अन्न वितरण कार्यक्रम को लेकर लाभार्थियों में बहुत प्रसन्नता है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अन्न वितरण कार्यक्रम के तहत जो अन्न गरीबों को मिल रहा है, वह भूखे को सहारा है. ऐसे में ऐसी योजना के लिए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री दोनों को धन्यवाद है.
WATCH LIVE TV