UP Petrol Price Today : क्रूड ऑयल के बढ़ते दाम का हो रहा असर, जानिए आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1743694

UP Petrol Price Today : क्रूड ऑयल के बढ़ते दाम का हो रहा असर, जानिए आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत

UP Petrol Price Today: क्रूड ऑयल की कीमतों में जारी हलचल से ईंधन के दाम में भी बदलाव देखने को मिलता है. इसी बीच तेल कंपनियों ने आज यानी 19 जून 2023, सोमवार के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दीं हैं. 

UP Petrol Diesel Prices (फाइल फोटो)

UP Petrol Diesel Price Today : आज यानी 19 जून 2023, सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर आज भी है. भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम को जारी कर दिया है. यूपी की बात करें तो यहां के अलग अलग शहरों में अलग अलग चार्जेज लग कर ईंधन के दाम भिन्न हो जाते हैं. आइए जानते हैं दाम. 

उत्तर प्रदेश में पिछले 10 दिनों में डीज़ल के दाम
उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की औसत कीमत प्रति लीटर 96.96 रुपये है जोकि पिछले महीने की आखिरी तारीख में 97.14 रुपये प्रति लीटर थी. अब 0.18 फीसदी तुलनात्मक रूप से दाम घटे हैं. औसत कीमत अगर डीजल की यहां करें तो ये प्रति लीटर 90.17 रुपये है जोकि पिछले महीने की आखिरी तारीख में औसत कीमत प्रति लीटर 90.20 रुपये थी. तुलनात्मक रूप से 0.03 फीसदी कीमत कम हुई है. 10 दिनों में यूपी में औसत कीमत प्रति लीटर डीजल की 90.17 रुपये रही है. 

जानिए यूपी में अन्य शहरों में ईंधन की कीमत 

  • लखनऊ में पेट्रोल प्रति लीटर 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये बिक रहा है.
  • नोएडा में पेट्रोल प्रति लीटर 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये बिक रहा है,
  • गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर  96.58 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीज़ल की कीमत 89.75 रुपये है.
  • मथुरा में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 96.02 रुपये प्रति लीटर है. डीज़ल की कीमत 89.32 रुपये है.
  • वाराणसी में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 96.89 रुपये और डीज़ल की कीमत 90.45 रुपये है. 
  • रायबरेली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 97.31 रुपये और डीज़ल की कीमत 89.88 रुपये है.
  • मुजफ्फरनगर में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 96.65 रुपये और डीज़ल की कीमत 89.82 रुपये है. 
  • गोरखपुर में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 96.94 रुपये और डीज़ल की कीमत 89.97 रुपये है.

घर बैठे जानें कीमतें 
आप SMS कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को घर बैठे जान सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP और अपने शहर का कोड लिख भेजें  9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना है. इसके बाद आपको SMS के जरिए सारी जानकारियां दे दी जाएंगी. एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व शहर का कोड लिखना होगा और 9222201122 पर भेजना होगा.

और पढ़ें- Horoscope Today 19 June 2023: मेष, सिंह, मकर, कन्या के जातकों के भाग्य में होगा बड़ा बदलाव, जानें आज का राशिफल

Handcrafted cow dung jewelry: अरे ये क्या! गाय के गोबर से बन रहे हैं गहने, डिजाइन ऐसे की नज़र ना हटे

Trending news