किसानों को यह रकम साल में 3 किस्तों में दी जाती है. हर किस्त में 2000-2000 रुपये मिलते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: होली के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने किसानों को तोहफा दिया है. दरअसल, 1 अप्रैल से पीएम किसानी सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Yojana) के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खातों में 8वीं किस्त आना शुरू हो गई है. इस योजना के जरिए देश के जरूरतमंद किसानों को केंद्र सरकार आर्थिक सहायता देती है. इसके तहत प्रत्येक लाभार्थी को 6000 रुपये की धनराशि किस्तों में दी जाती है, जो किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर (Direct Transfer) होती है.
बता दें कि किसानों की सातवीं किस्त 25 दिसंबर 2020 को जारी की गई थी. किसान अपना पेमेंट स्टेटस पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.
3 किस्तों में मिलता है पैसा
किसानों को यह रकम साल में 3 किस्तों में दी जाती है. हर किस्त में 2000-2000 रुपये मिलते हैं. इस स्कीम के तहत अप्रैल-जुलाई के बीच पहली किस्त, अगस्त से नवंबर महीने के बीच दूसरी किस्त और दिसंबर से मार्च के बीच साल की तीसरी किस्त आती है. बता दें कि इस बार 11.66 करोड़ किसान इस योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं.
लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
1. पहले पीएम किसान (PM Kisan) की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
2. यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का ऑप्शन मिलेगा.
3. यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज खुल जाएगा.
4. नए पेज पर आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनें. इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं.
5. आपने जिस ऑप्शन को सेलेक्ट किया है, उसका नंबर भरिए. इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें.
6. इस पर क्लिक करते ही आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी. मतलब कौन सी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई.
7. 8वीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको इस जगह पर मिल जाएगी.
8. अगर आपको 'FTO is generated and Payment confirmation is pending' लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी.
WATCH LIVE TV