साल 2023 में इन 16 खिलाड़ी की चमकी किस्मत, भारत के लिए किया डेब्यू, इन 5 खिलाड़ियों में देखा जा रहा टीम इंडिया का फ्यूचर
Advertisement

साल 2023 में इन 16 खिलाड़ी की चमकी किस्मत, भारत के लिए किया डेब्यू, इन 5 खिलाड़ियों में देखा जा रहा टीम इंडिया का फ्यूचर

Year Ender 2023: भारत के लिए ये साल क्रिकेट के लिहाज से शानदार रहा है.  इस साल भारत के लिए कुल 16 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है, इसमें 5 ऐसे भी नाम शामिल हैं, जिनको भविष्य का सितारा माना जा रहा है. 

साल 2023 में इन 16 खिलाड़ी की चमकी किस्मत, भारत के लिए किया डेब्यू, इन 5 खिलाड़ियों में देखा जा रहा टीम इंडिया का फ्यूचर

Year Ender 2023: आईसीसी ट्रॉफी कब्जाने में भले टीम इंडिया कामयाब न हो सकी हो लेकिन टीम का ओवरऑल प्रदर्शन जबरदस्त रहा है. सीनियर खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों ने भी कंधे से कंधा मिलाकर मौका मिलने पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इनमें से कुछ नाम ऐसे हैं जो लंबी रेस के घोड़े माने जा रहे हैं. क्रिकेट फैंस को भी इनकी परफॉर्मेंस खूब रास आई है. तीनों फॉर्मेट को मिला लें तो इस साल कुल 16 खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है. 

भारत के लिए शानदार रहा साल 2023
भारत ने कुल मिलाकर इस साल 65 मैच खेले हैं. इसमें से उसे 45 में जीत मिली है जबकि 16 में हार का सामना करना पड़ा. इसमें 7 टेस्ट में से 3 जीते,  35 वनडे मैचों में 27 में जीत हासिल की जबकि केवल 7 में हार का सामना करना पड़ा. टीम ने औसतन पांच में से चार में जीत दर्ज की है. टी20 में भी टीम ने 23 में से 15 मुकाबले जीते. भारत आईसीसी टॉप-10 की इकलती ऐसी टीम है, जिसका विनिंग प्रतिशत 68 है. 

टी20 में 11 खिलाड़ियों का पदार्पण
टी20 फॉर्मेट में कुल 11 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. इसमें रिंकू सिंह, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी और शिवम मावी जैसी नाम शामिल हैं. 

टेस्ट में 6 खिलाड़ियों को मिला मौका
टेस्ट में कुल 6 खिलाड़ियों ने पदार्पण किया है. इसमें सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार, यशस्वी जायसवाल, केएस भरत, ईशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा नाम शामिल है. 

वनडे में 5 प्लेयर्स का डेब्यू
वनडे में इस साल 5 खिलाड़ियों को ब्लू कैप मिली है. इसमें रिंकू सिंह, मुकेश कुमार,  तिलक वर्मा, बी साई किशोर, रजत पाटीदार का नाम शामिल है. 

इन 5 खिलाड़ियों में देखा जा रहा भविष्य 
यूं तो क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, लेकिन इस साल डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में कुछ ऐसे नाम भी हैं, जिनके प्रदर्शन को देखकर उनके लंबे समय तक खेलने की उम्मीद लगाई जा रही है. इसमें शुभमन गिल, ईशान किशन, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार का नाम शामिल है. 

 

Trending news