बोर्ड परीक्षाओं से पहले हर हाल में हो जाएंगे यूपी पंचायत चुनाव, जानिए क्या है नई अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand854732

बोर्ड परीक्षाओं से पहले हर हाल में हो जाएंगे यूपी पंचायत चुनाव, जानिए क्या है नई अपडेट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में भाषण के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि यूपी में पंचायत चुनाव के बाद बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होगा.

 

बोर्ड परीक्षाओं से पहले हर हाल में हो जाएंगे यूपी पंचायत चुनाव, जानिए क्या है नई अपडेट

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में भाषण के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि यूपी में पंचायत चुनाव के बाद बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होगा. इस लिहाज से कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी में पंचायत चुनाव 24 अप्रैल से पहले हो सकते हैं. 

24 अप्रैल से शुरू होनी हैं बोर्ड परीक्षाएं
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Math Exam 2021 ) का टाइम टेबल जारी किया जा चुका है, जिसके मुताबिक यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर टाइम टेबल 2021 दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार 24 अप्रैल 2021 से शुरू होनी हैं. हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 10 मई को गणित (UP Board Math Exam 2021) के पेपर के साथ समाप्त होंगी और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 12 मई को नागरिक शास्त्र (Civics) के पेपर के साथ समाप्त होंगी. 

हाईकोर्ट ने 30 अप्रैल तक  पंचायत चुनाव कराने का दिया है आदेश
वहीं, यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने बड़ा फैसला दिया था . कोर्ट ने 17 मार्च तक पंचायत चुनाव में रिज़र्व सीटों का निर्धारण और 30 अप्रैल तक पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने का आदेश दिया.

WATCH LIVE TV

 

Trending news