लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है. पूरे अप्रैल लगातार रोजाना ही रिकॉर्ड तोड़ केसेस सामने आ रहे हैं. वहीं, बीते शुक्रवार प्रदेश में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना केस पाए गए हैं. राज्य में बीते 24 घंटे में 37,238 मामले आए हैं. वहीं, करीब 196 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई है. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख के ऊपर चले गई है.
कुल मौत का आंकड़ा 10 हजार के पार
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने मीडिया को जानकारी दी कि प्रदेश में कोरोना की वजह से अब तक की सबसे ज्यादा (196) मौत कल हुई हैं. इससे मौत का आंकड़ा 10,737 चला गया है. उन्होंने जानकारी दी है कि राज्य में 2,73,653 लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें से 2 लाख 18 हजार के करीब पेशंट्स होम आइसोलेशन में हैं. बाकी सरकारी या निजी अस्पतालों में भर्ती हैं.
इतने लोग स्वस्थ होकर घर लौटे
वहीं राहत भरी जानकारी ये है कि पिछले 24 घंटे में करीब 22,566 लोग कोरोना से जंग जीतकर, तंदरुस्त होकर घर वापसी कर चुके हैं.
अब तक 3.93 करोड़ सैंपल्स चेक
नवनीत सहगल ने जानकारी दी है कि राज्य में बीते गुरुवार 2.25 लाख सैंपल्स जांचे गए हैं. वहीं अब तक 3.93 करोड़ से ज्यादा की जांच की जा चुकी है. इसके अलावा, अपर मुख्य सचिव ने जनता से अपील की है कि अफवाहों से बचें और ये जानकारी भी दी है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाई और बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. ऑक्सीजन और दवा की सप्लाई प्रदेश को निरंतर मिलती रहेगी.
WATCH LIVE TV