UP Covid Update: यूपी में बढ़ रहा कोरोना! बीते 24 घंटे में 818 नए मामले, एक्टिव केस 4000 पार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1659313

UP Covid Update: यूपी में बढ़ रहा कोरोना! बीते 24 घंटे में 818 नए मामले, एक्टिव केस 4000 पार

UP COVID-19 Cases update: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यहां एक्टिव कोविड केस की संख्या बढ़कर 4000 पार हो गई है. देखिए उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के ताजा आंकड़े... 

Uttar Pradesh COVID-19 Updates

Uttar Pradesh COVID-19 Updates: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यूपी में रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना से संक्रमित 818 मामले सामने आए हैं. नए मामले आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4008 हो गई है. बीते दिन 502 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है. जबकि 1 मरीज की मौत दर्ज की गई है. 

लखनऊ में 97 नए संक्रमित
बीते दिन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ. शहर में कोरोना के 97 नए संक्रमित मरीज मिले. जिसमें सबसे अधिक संक्रमित अलीगंज इलाके 19 मरीज मिले. इसके बाद चिनहट में 17, सरोजिनी नगर में 12 व आलमबाग में 11 मरीज मिले. सिल्वर जुबली में 10, कैसरबाग, इंदिरानगर, नवल किशोर रोड इलाके में 6- 6 लोग संक्रमित मिले. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 887 हो गई है. 

गाजियाबाद में रिकॉर्ड 117 केस 
दिल्ली से सटे जिला गाजियाबाद में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के रिकॉर्ड 117 केस दर्ज किए गए हैं. करीब 10 महीने में एक दिन में कोरोना के ये सर्वाधिक मामले आए हैं. बुधवार सुबह जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जिले में 1036 आरटीपीसीआर और 1428 एंटीजन जांच हुईं. इसमें 117 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस दौरान गाजियाबाद के अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई है.वो मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला था. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ये मरीज कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था, संभवत: इसी से उसकी मृत्यु हुई है. गाजियाबाद में 19 अप्रैल तक कोरोना के सक्रिय मामले 436 हो गए हैं. इसमें 13 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और 423 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया, बीते 24 घंटे में 77 मरीजों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है और 8 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. 

नोएडा में 142 नए मामले 
वहीं नोएडा में भी 24 घंटे में 142 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 99 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या अब 732 हो गई है. वहीं 27 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 24 घंटे में 1793 सैंपल लिए गए हैं. सीएमओ का कहना है कि जांच का दायरा और बढ़ाया जाएगा. यहां मिलने वाले अधिकतर मामले एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट के हैं. हालांकि मरीजों में इस वैरिएंट के गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं, लेकिन, ये वैरिएंट म्यूटेशन कर सकता है. अस्पतालों में फीवर के मरीजों की अलग से ओपीडी की जा रही है. इन मरीजों की जांच भी की जा रही है. इसके अलावा अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की एंटीजन जांच की जा रही है ताकि यहां भर्ती होने वाले मरीजों में संक्रमण न फैले. सीएमओ ने सभी निजी अस्पतालों और लैब को निर्देश दिए हैं कि वो स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजें. नए मरीजों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रैसिंग की जा रही है. 

देश भर में आए 10,542 मामले 
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,542 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,48,45,401 हो गई. वहीं, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 63,562 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,बीते 24 घंटे में संक्रमण से 38 मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,190 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,42,50,649 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,27,758 खुराक लगाई जा चुकी हैं. 

SP Mayor Candidate List: सपा ने नगर निगम की सभी 17 सीटों पर मेयर उम्मीदवारों का किया ऐलान, गाजियाबाद से नीलम गर्ग का काटा टिकट, देखें लिस्ट 

UP Weather Update: यूपी के इन हिस्सों में अगले 4 दिनों तक बरसेंगे बदरा, हीटवेव को लेकर भी जारी है अलर्ट, जानें IMD का पूर्वानुमान 

Watch: साल के पहले सूर्यग्रहण पर 100 साल बाद बना दुर्लभ संयोग, जानें समय, सूतककाल और कहां-कहां देगा दिखाई

Trending news