उत्तर प्रदेश के गरीबों की मदद के लिए और उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए 'आयुष्मान भारत या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' और 'मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना' का संचालन किया जा रहा है. इसमें चिन्हित परिवारों को प्राइवेट और राजकीय अस्पतालों में प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का इलाज और सुविधाएं फ्री में दिए जाने का प्रावधान है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विकास के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM Jan Arogya Yojana) या मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (CM Jan Arogya Yojana) से वंचित करीब 40 लाख अंत्योदय कार्ड धारकों के परिवारों को सीएम जन आरोग्य योजना में शामिल किया जा रहा है. इस प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति दे दी है.
यूपी में जिसे अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो, वह गलत काम करे-सीएम योगी
मंत्रिपरिषद की बैठक में हुआ निर्णय
जानकारी के मुताबिक, मंत्रिपरिषद की बैठक में यह भी फैसला लिया गया था कि अन्त्योदय कार्डधारक (Antyadya Card Holders) परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल किया जाना चाहिए. इस योजना के तहत अगर आवंटित बजट से ज्यादा खर्च होता है तो अनुपूरक मांग पत्र के जरिये अतिरिक्त बजट का आवंटन हो. वहीं, इस योजना में किसी भी प्रकार के बदलाव की अगर जरूरत होती है, तो मंत्रिपरिषद ने इसके लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है.
योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में 29 प्रस्तावों पर लगी मुहर, बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले
यह है यूपी सरकार का मकसद
बताया जा रहा है कि इस फैसले से अन्त्योदय कार्डधारक परिवारों को बीमारी में होने वाले खर्च की चिंता नहीं झेलनी पड़ेगी. उन्हें व्यय से सुरक्षा तो मिलेगी ही, साथ ही अंत्योदय कार्डधारक परिवारों को इस योजना से सीधा लाभ मिलेगा.
CM योगी ने 130 आबकारी निरीक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- दिसंबर तक मिलेंगी 50 हजार नौकरियां
प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख की मदद
बता दें, उत्तर प्रदेश के गरीबों की मदद के लिए और उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए 'आयुष्मान भारत या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' और 'मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना' का संचालन किया जा रहा है. इसमें चिन्हित परिवारों को प्राइवेट और राजकीय अस्पतालों में प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का इलाज और सुविधाएं फ्री में दिए जाने का प्रावधान है.
WATCH LIVE TV