UP tourism: 2023 के शुरुआती नौ महीने में यूपी में रिकॉर्डतोड़ पर्यटक आए हैं. काशी, अयोध्या और प्रयागराज पर्यटकों का सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन रहा है.
Trending Photos
UP Tourism: उत्तर प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. दुनिया भर में पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश साल दर साल नये रिकॉर्ड के साथ अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है. साल 2022 में यूपी आने वाले पर्यटकों की संख्या 31.85 करोड़ थी. वहीं 2023 के शुरुआती 9 महीने में ही 32 करोड़ से अधिक पर्यटकों ने यूपी को एक्सप्लोर किया. इसमें बड़ी संख्या विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा पर्यटक बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी गए. प्रयागराज और अयोध्या आने वाले सैलानियों की संख्या भी करोड़ों में रही.
काशी टॉप पर
पर्यटन विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2023 में जनवरी से लेकर सितंबर तक उत्तर प्रदेश आने वाले देसी सैलानियों की संख्या 31,91,95,206 रही. वहीं, 9,54,866 विदेशी पर्यटक भी यूपी पहुंचे. इनमें भी सर्वाधिक संख्या वाराणसी पहुंचने वाले पर्यटकों की रही. जनवरी से सितंबर तक वाराणसी में कुल 8,42,04,814 पर्यटक वाराणसी पहुंचे. इनमें देसी पर्यटकों की संख्या 8,40,71,726 रही. जबकि विदेशियों की संख्या 1,33,088 रही.
प्रयागराज दूसरा पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस
पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, काशी के बाद टूरिस्टों की दूसरी पसंद प्रयागराज रही. यहां जनवरी से सितंबर तक कुल 4,49,95,996 पर्यटक साल 2023 में पहुंचे. इनमें देसी पर्यटकों की संख्या 4,49,93,289 रही. जबकि 2,707 विदेशी पर्यटक भी प्रयागराज पहुंचे.
तीसरे नंबर पर अयोध्या
वहीं, तीसरे नंबर पर अयोध्या है. यहां जनवरी से सितंबर तक कुल 2,03,64,347 पर्यटक पहुंचे. इनमें देसी पर्यटकों की संख्या 2,03,62,713 रही. जबकि, विदेशी पर्यटकों की संख्या 1,634 दर्ज की गई. यह भी बताया गया कि उत्तर प्रदेश आने वाले पर्यटकों की सर्वाधिक संख्या जनवरी और जुलाई माह में दर्ज की गई है, जो कि 5.56 से 5.80 करोड़ के बीच रही.
Prayagraj news: माघ मेले से पहले ही गंगा जल हुआ काला, श्रद्धालुओं को दिक्कतों का करना पड़ा सामना