यूपी पंचायत चुनाव 2021: पहले चरण में आज इन 18 जिलों में पड़ेंगे वोट, सुबह 7 बजे से होगी वोटिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand884382

यूपी पंचायत चुनाव 2021: पहले चरण में आज इन 18 जिलों में पड़ेंगे वोट, सुबह 7 बजे से होगी वोटिंग

प्रदेश के कुल 18 जिलों में चुनाव के लिए कुल 51176 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. चुनाव में 3 करोड़ 16 लाख 46 हज़ार 162 मतदाता वोट डालेंगे.

यूपी पंचायत चुनाव 2021: पहले चरण में आज इन 18 जिलों में पड़ेंगे वोट, सुबह 7 बजे से होगी वोटिंग

लखनऊ: यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को होने जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है. गुरुवार को होने जा रहे पहले चरण में कुल 18 जिलों में मतदान होगा. 

18 जिलों में 51176 पोलिंग बूथों पर होगा मतदान
राज्य चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के कुल 18 जिलों में चुनाव के लिए कुल 51176 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. चुनाव में 3 करोड़ 16 लाख 46 हज़ार 162 मतदाता वोट डालेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. इस बार वोट देते समय कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है. 

यह भी पढ़ें- UP पंचायत चुनाव: मतदान के दौरान की छोटी-सी गलती, तो कहीं रद्द ना हो जाए वोट!

 

जानकारी के मुताबिक 18 जिला पंचायतों के 779 वार्डों में 11,749, क्षेत्र पंचायत के 19313 वार्डों में 71,418 उम्मीवादर चुनाव लड़ रहे हैं. 14, 789 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए 108562 और ग्राम पंचायतों के 186583 वार्डों में 107283 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा.

यह भी पढ़ें-  UP पंचायत चुनाव: अगर आपने भी चुनाव में चुना है ऐसा एजेंट, तो पड़ जाएंगे लेने के देने 

इन जिलों में होगा मतदान
गुरुवार को पहले चरण में कुल 18 जिलों में मतदान होगा. इनमें अयोध्या, आगरा, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, सहानपुर, हरदोई और हाथरस जिले शामिल हैं.

अयोध्या
अयोध्या में वोटिंग के लिए कुल 2710 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जहां कुल 1672701 मतदाता वोट डालेंगे.

आगरा
आगरा में मतदान के लिये 3407 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां कुल  2028878 मतदाता वोट डालेंगे.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में मतदान के लिये 1994 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां कुल  1253056  मतदाता वोट डालेंगे.

गाजियाबाद
कानपुर नगर में मतदान के लिये 958 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां कुल  557412  मतदाता वोट डालेंगे.

गोरखपुर
गोरखपुर में मतदान के लिये 4647 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां कुल 2978569 मतदाता वोट डालेंगे.

जौनपुर
जौनपुर में मतदान के लिये 5106  पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां कुल 3629704 मतदाता वोट डालेंगे.

झांसी
झांसी में मतदान के लिये 1676   पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां कुल  973522 मतदाता वोट डालेंगे.

प्रयागराज
प्रयागराज में मतदान के लिये 5270 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां कुल  3402851  मतदाता वोट डालेंगे.

बरेली
बरेली में मतदान के लिये 3870 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां कुल  2347655 मतदाता वोट डालेंगे.

भदोही
भदोही में मतदान के लिये 1889 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां कुल  1114052  मतदाता वोट डालेंगे.

महोबा
महोबा में मतदान के लिये 925  पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां कुल 571341  मतदाता वोट डालेंगे.

रामपुर
रामपुर में मतदान के लिये 2119  पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां कुल 1307667 मतदाता वोट डालेंगे.

रायबरेली
रामपुर में मतदान के लिये 3591 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां कुल  2118144 मतदाता वोट डालेंगे.

श्रावस्ती
श्रावस्ती में  में मतदान के लिये 1332 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां कुल 828403 मतदाता वोट डालेंगे.

संत कबीर नगर 
संत कबीर नगर में मतदान के लिये  2036 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां कुल 1249544  मतदाता वोट डालेंगे.

सहारनपुर
सहारनपुर में मतदान के लिये 3283 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां कुल 1856476  मतदाता वोट डालेंगे.

हरदोई
 हरदोई में मतदान के लिये 4727 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां कुल 2811208  मतदाता वोट डालेंगे.

हाथरस
हाथरस में मतदान के लिये 1636 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां कुल 944979  मतदाता वोट डालेंगे.

 

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news