UP Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. अगले 5 दिन भी इससे राहत मिलने की उम्मीद कम है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले पांच दिनों घना कोहरा और शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है.
Trending Photos
Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ ही सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ा रही है. आने वाले कुछ दिनों में इससे राहत मिलने की संभावना कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने संभावना जताई है कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत के हिस्सों में घना कोहरा और शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है.
यूपी के कई हिस्सों में 6-10 डिग्री रहेगा पारा
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिन उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2-5 डिग्री सेल्सियस के बीच है, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड के कई हिस्सों में 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच है.
उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 16 और 17 जनवरी, 2024 को अलग-अलग हिस्सों में ठन्डे दिन से लेकर गंभीर ठन्डे दिन रहने की संभावना है। pic.twitter.com/hOR6U4HyQm
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 16, 2024
उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में 16-17 जनवरी, 2024 से ठन्डे दिन से लेकर गंभीर ठन्डे दिन रहने की संभावना है। pic.twitter.com/soB9I8BM7x
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 16, 2024
दिल्ली सहित कई राज्यों में छाया रहेगा घना कोहरा
आईएमडी ने यह भी कहा कि मंगलवार और बुधवार को उत्तराखंड में पाला पड़ने की संभावना है. है. पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों, चंडीगढ़ और दिल्ली में गुरुवार रात/सुबह तक और कुछ हिस्सों में शुक्रवार से रविवार सुबह तक कुछ घंटों के लिए रात/सुबह में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों, चंडीगढ़ और दिल्ली में गुरुवार रात/सुबह तक और कुछ हिस्सों में शुक्रवार से रविवार सुबह तक कुछ घंटों के लिए रात/सुबह में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
उत्तराखंड सहित इन राज्यों में बर्फबारी की संभावना
आईएमडी के मुताबिक, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 140-150 नॉट की 'जेट स्ट्रीम विंड्स' चल रही है और इससे बुधवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है. पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों, चंडीगढ़ और दिल्ली में गुरुवार रात/सुबह तक और कुछ हिस्सों में शुक्रवार से रविवार सुबह तक कुछ घंटों के लिए रात/सुबह में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.