UP News: यूपी को एक महीने में पांच और हवाई अड्डों की मिलेगी सौगात, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी जानकारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2054524

UP News: यूपी को एक महीने में पांच और हवाई अड्डों की मिलेगी सौगात, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी जानकारी

UP News: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अहमदाबाद और अयोध्या के बीच पहली त्रि-साप्ताहिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई. 

 

UP 5 New Airport

UP 5 New Airport: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गुरुवार को अहमदाबाद और अयोध्या के बीच पहली त्रि-साप्ताहिक उड़ान शुरू की. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में एक महीने में पांच नए हवाई अड्डों  (Uttar Pradesh 5 New Airports) का उद्घाटन किया जाएगा. वहीं, अयोध्या हवाई अड्डे के बारे में उन्होंने बताया कि दूसरे चरण का विस्तार जल्द ही शुरू होगा और शहर को और अधिक उड़ानें मिलेंगी. 

अयोध्या हवाई अड्डे का होगा विस्तार
इंडिगो की उड़ान सेवा के उद्घाटन के लिए ऑनलाइन आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "आज एक बहुत नया इतिहास रचा जा रहा है. अयोध्या की पावन भूमि पर एक नववर्ष का उत्साह हमने 30 दिसंबर को देखा था जब PM मोदी ने अयोध्या के भव्य हवाईअड्डा और नवीन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था." उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या हवाई अड्डे का विस्तार किया जाएगा. रनवे का विस्तार किया जाएगा, जिससे बड़े विमान उतर सकेंगे और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो सकेंगी. 

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मुझे प्रसन्नता है कि अयोध्या-अहमदाबाद के बीच जो सेवा शुरू हो रही है उससे श्रद्धालुओं को अहमदाबाद से अयोध्या और अयोध्या से द्वारिकाधाम, सूरत, सोमनाथ आदि पवित्र स्थलों की यात्रा करने में आसानी होगी. मैं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इसमें रुचि लेकर अयोध्या के इस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण को एक समय सीमा के अंदर पूरा कराया."

इन पांच हवाई अड्डों का होगा लोकार्पण 
मंत्री सिंधिया ने यह भी जानकारी दी, "बहुत जल्द हम उत्तर प्रदेश के लिए 5 नए हवाईअड्डे अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और मुरादाबाद में 1 महीने में एक साथ लोकार्पण करेंगे. जेवर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का विमानतल बनने जा रहा है. मेरठ, म्योरपुर और सरसावा में भी आने वाले दिनों में हम हवाईअड्डे संचालित करेंगे." इसके बाद राज्य में हवाई अड्डों की कुल संख्या 19 हो जाएगी. 

Kanpur News: आईआईटी कानपुर में मेरठ के छात्र ने क्यों दी जान, IITK प्रशासन पर उठे सवाल, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Trending news