Uttarakhand Bus Accident : उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के गंगनानी के पास करीब तीन बजे एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के अनुसार, बस में करीब 35 यात्री सवार थे. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से 19 घायल यात्रियों का रेस्क्यू किया है.
Trending Photos
Uttarakhand Bus Accident : उत्तराखंड के गंगोत्री हाईवे पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद बस खाई में गिर गई. इसमें करीब 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए. बताया गया कि हादसे के समय बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे. दुर्घटनास्थल पर बचाव एवं राहत कार्य चल रहा है.
उत्तराखंड में गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस की दुर्घटना अत्यंत दु:खद है। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर सम्भव मदद व उपचार प्रदान कर रहा है। उनके…
— Amit Shah (@AmitShah) August 20, 2023
करीब 3 बजे हुआ हादसा
बताया गया कि बस संख्या (UK 07 8585) गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी. दोपहर करीब 3 बजे के आसपास जैसे ही बस गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी (Gangnani) के पास पहुंची बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. सूचना जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी गई. जिला आपदा प्रबंधन के मुताबिक, 19 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान
बताया गया कि बस में करीब 30-35 लोग सवार थे. 19 घायलों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया गया है. हादसे में 7 यात्री की मौत की सूचना है. फिलहाल मौके पर उत्तरकाशी (Uttarkashi) के डीएम, एसपी, एसडीएम, एसडीआरएफ, एनडीआरफ, फायर सर्विस और 108 एंबुलेंस मौजूद हैं. रेस्क्यू अभियान जारी है.
गंगोत्री NH पर यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त
राष्ट्रीय राजमार्ग गंगानी के पास हुआ हादसा
7 तीर्थयात्रियों की हादसे में मौत
19 घायलों का किया गया रेस्क्यू #Uttarkashi #UttarkashiBreakingNews #roadaccidentnews @Akanksha_rjt pic.twitter.com/RZ4eEwBC2f— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) August 20, 2023
Watch: Seema Haider ने हरी चूड़ियां पहन मनाई हरियाली तीज, सचिन के लिए मांगी ये मन्नत