Ayodhya Vision Document: पीएम मोदी की वर्चुअल बैठक का दिखा असर, सड़कों का चौड़ीकरण शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand928791

Ayodhya Vision Document: पीएम मोदी की वर्चुअल बैठक का दिखा असर, सड़कों का चौड़ीकरण शुरू

अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए विजन डॉक्यूमेंट ली एसोसिएट साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड (Lea Associates South Asia Pvt Ltd) ने तैयार किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रेजेंटेशन दिया जा चुका है.

Ayodhya Vision Document: पीएम मोदी की वर्चुअल बैठक का दिखा असर, सड़कों का चौड़ीकरण शुरू

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या के विकास का विजन डॉक्यूमेंट देख रहे हैं. वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग शुरू हो गई है. मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा 13 अन्य सदस्य शामिल हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास से वर्चुअली मीटिंग में जुड़े हैं. 

कार पसंद कर निकले टेस्ट ड्राइव पर, सेल्स मैन को बाहर फेंक हो गए फरार, 2 गिरफ्तार

वर्चुअल बैठक का असर भी दिखना शुरू
अयोध्या पर्यटन विकास के लिए विजन डॉक्युमेंट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की वर्चुअल बैठक का असर दिखना शुरू हो गया है. अयोध्या में सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया. टेढ़ी बाजार से नये घाट तक सड़कों की नपाई पीडब्लूडी विभाग कर रहा है. बताया जा रहा है कि यह सड़क 24 मीटर चौड़ी होगी.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जताई खुशी
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि मोदी जी का विजन बहुत बड़ा है. किसी भी विषय को लेकर उनकी दृष्टि शानदार है. आज जो उन्होंने मार्गदर्शन दिया वह अभूतपूर्व है. उन्होंने हमें बहुत व्यापक विज़न दिया है. सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के लिए पीएम मार्गदर्शन का माध्यम बने. अभी जो बातें हैं, वह पीएम के समक्ष रखी गई हैं. मैं अपने नेता के विज़न से बहुत प्रभावित हूं.

मीटिंग में जुड़े ये लोग
सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ,डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास, जल शक्ति मंत्री, ऊर्जा मंत्री, नागरिक उड्डयन, पर्यटन मंत्री, परिवहन मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव शहरी नियोजन, प्रमुख सचिव पीडबल्यूडी, प्रमुख सचिव पर्यटन पांच कालिदास पर मौजूद हैं. इसी के साथ, आयुक्त अयोध्या मंडल, जिलाअधिकारी अयोध्या, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण ऑन लाइन माध्यम से जुड़े हैं.

ढीले हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत, संवेदनहीन प्रशासन की खुली पोल

ली एसोसिएट ने तैयार किया है विजन डॉक्यूमेंट
अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए विजन डॉक्यूमेंट ली एसोसिएट साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड (Lea Associates South Asia Pvt Ltd) ने तैयार किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रेजेंटेशन दिया जा चुका है. विजन डाक्यूमेंट को 500 नागरिकों और 500 पर्यटकों के सहयोग से बनाया गया है.

भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के महंत का बयान
अयोध्या विजन डॉक्युमेंट को लेकर पीएम मोदी की वर्चुअल बैठक पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के महंत गौरीशंकर दास ने बयान दिया है. उनका कहना है कि यह बहुत हर्ष की बात है. संतों और हिन्दू जनमानस के लिए प्रसन्नता की बात है कि पीएम नरेंद्र मोदी की दृष्टि अयोध्या के विकास पर जमी हुई है. आने वाले दिनों में आयोध्या का विकास होगा, लोगों को रोजगार मिलेगा और अयोध्या की ख्याति फैलेगी.

जगतगुरु रामदिनेशाचार्य ने भी जाहिर की प्रसन्नता
वहीं, अयोध्या विजन डॉक्युमेंट को लेकर पीएम की वर्चुअल बैठक पर जगतगुरु रामदिनेशाचार्य बोले कि पीएम नरेंद्र मोदी के हृदय में राम के प्रति निष्ठा है. पीएम मोदी अयोध्या को प्राथमिकता दे रहे हैं. उनकी भावना के अनुरूप राम का वैभव पूरे विश्व मे जगजाहिर है. आज की बैठक के बाद उम्मीद है कि अयोध्या विश्व पर्यटन पर छाने के लिए पूरी तरीके से तैयार हो जाएगा. इसकी बागडोर पीएम सम्भाल रहे हैं तो जाहिर है कि अयोध्या का यह स्वर्णिम सुखद काल होगा.

इस लिंक में जानें अयोध्या विजन डॉक्यूमेंट के मेन पॉइंट

AYODHYA VISION DOCUMENT

WATCH LIVE TV

Trending news