Viral Video: घात लगा कर बैठा था Jaguar, पलक झपकते ही कर दिया मगरमच्छ का शिकार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand842832

Viral Video: घात लगा कर बैठा था Jaguar, पलक झपकते ही कर दिया मगरमच्छ का शिकार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें एक जैगुआर (Jaguar) ने पानी में घुसकर मगरमच्छ का शिकार किया.  

Viral Video: घात लगा कर बैठा था Jaguar, पलक झपकते ही कर दिया मगरमच्छ का शिकार

नई दिल्ली: मगरमच्छ (Crocodile) एक ऐसा जानवर है, जो शिकार करने में जबरदस्त होता है. वह बड़ी ही चालाकी से पानी में रहते हुए अपने शिकारी को ठिकाने लगा देता है. ऐसे में पानी में घुसकर मगरमच्छ का शिकार करना बड़ा ही मुश्किल काम है. लेकिन यहां बिल्कुल ऐसा ही हुआ.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें एक जैगुआर (Jaguar) ने पानी में घुसकर मगरमच्छ का शिकार कर लिया और वह कुछ नहीं कर पाया. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स काफी हैरान हैं. 

VIDEO: BMC अधिकारी ने गलती से पिया हैंड सैनिटाइजर, लोगों ने कहा- "पता नहीं जी कौन सा नशा करता है!"

इस वीडियो में एक मगरमच्छ और एक जैगुआर हैं. जैगुआर काफी देर तक ऊंचाई पर घात लगा कर बैठा रहता है. जैसे ही उसे मगरमच्छ थोड़ा करीब आता दिखता है, वह पानी में छलांग लगाता है. मगरमच्छ को अपने मजबूत जबड़ों में जकड़ लेता है. कुछ देर बाद वह मगरमच्छ को अपने जबड़े में दबाए पानी से बाहर निकलता है और ऊंचाई पर जंगल में घसीटकर ले जाता है. इस दौरान मगरमच्छ भी अपनी ओर से लड़ने की पूरी कोशिश करता है. लेकिन वह तेंदुए से जीत नहीं पाता. 

Viral Video: टीम बनाकर Basketball खेल रहे हैं तोते, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

IFS अधिकारी ने शेयर किया Video
मगरमच्छ का शिकार करने के बाद आप जैगुआर के चेहरे पर जीत की झलक साफ देख सकते हैं. इस वीडियो को IFS अधिकारी Sudha Ramen ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है,"The best of the best crocodile hunter! That is a Jaguar hunting on a Caiman croc". बता दें कि इस वीडियो को अब तक 8 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. 

Viral Video: जब Puppy ने की मुर्गे की सवारी, देखकर आप भी कहेंगे So Cute!

WATCH LIVE TV

 

Trending news