UIDAI को धोखा देकर 3 साल से बना रहे थे फर्जी आधार कार्ड, पकड़ा गया पूरा सिस्टम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand812393

UIDAI को धोखा देकर 3 साल से बना रहे थे फर्जी आधार कार्ड, पकड़ा गया पूरा सिस्टम

फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों दोनों लोगों को साहिबाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

UIDAI को धोखा देकर 3 साल से बना रहे थे फर्जी आधार कार्ड, पकड़ा गया पूरा सिस्टम

शोएब रजा/ गाजियाबाद: आधार कार्ड (Aadhar Card) आज के दौर में महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स में से एक है. इस समय बैंक में खाता खुलवाने से लेकर सिम कार्ड खरीदने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि धड़ल्ले से फर्जी आधार कार्ड भी बनाए जा रहे हैं. जी हां! गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे पूरे सिस्टम को पकड़ा है, जहां दो लोग मिलकर पिछले तीन साल से फर्जी आधार कार्ड बना रहे थे. 

UP के मंत्री की चुनौती पर बहस को आए मनीष सिसोदिया, प्रेस कांफ्रेंस में खाली रखी कुर्सी

ऐसे हुआ खुलासा
गाजियाबाद पुलिस ने कुछ दिनों पहले फर्जी कॉले सेंटर से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. जांच के बाद बात सामने आई कि गिरफ्तार लोग, जो आधार  कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, उसमें फर्जी तरीके से पते बदले गए हैं. इस कड़ी का पीछा करते हुए पुलिस ने फैसल खान और शहबाज खान तक पहुंचे. फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों दोनों लोगों को साहिबाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. 

Love Jihad:एटा के बाजार से गुम लड़की की दिल्ली में हो गई शादी, आरोपी परिवार के 6 गिरफ्तार

3 साल से बना रहे थे फर्जी आधार कार्ड
UIDAI को धोखा देते हुए, ये लोग पिछले तीन साल से लगातार फर्जी आधार कार्ड बना रहे हैं. सीओ अभय कुमार मिश्रा के मुताबिक, पकड़े गए लोगों ने बताया कि एक महीने में ये लोग लगभग 25 फर्जी आधार कार्ड बना लेते थे. इसके अलावा गलत तरीके से कार्ड में दर्ज पते और पहचान को भी बदलने का काम करते थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने मशीनें बरामद की हैं, जो आधार कार्ड बनाने और डिटेल चेंज करने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं. 

7 जिलों में गिराए जाएंगे कलेक्ट्रेट और तहसील भवन, 28 नई नगर पंचायतों को भी मंजूरी

यहां भी बन रहा हैं फर्जी आधार कार्ड
कुछ दिनों पहले ही उत्तराखंड के चंपावत में फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों की ख़बर सामने आई थी. बॉर्डर पर सक्रिय गैंग फर्जी आधार कार्ड के सहारे से नेपाल के व्यक्तियों को भारत में प्रवेश कराते थे.  गौरतलब है कि 70 फीसद नेपाली नागरिक भारतीय आधार कार्ड दिखाकर ही इंडिया की सीमा में दाखिल हुए हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news