Bareilly News: ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहा तौकीर रजा बेटा, मुस्लिम महिला एक्टिविस्ट ने उड़ाई मौलाना की धज्जियां
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2191936

Bareilly News: ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहा तौकीर रजा बेटा, मुस्लिम महिला एक्टिविस्ट ने उड़ाई मौलाना की धज्जियां

Maulana Tauqeer Raza: आला हजरत हेल्पिंग समिति चलाने वाली निदा खान ने मौलाना तौकीर रजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जानें किस आधार पर निदा खान ने मौलाना तौकीर रजा पर लगाए इतने गंभीर आरोप?....

 

Ram Navami in Ayodhya

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के मौलाना तौकीर रजा की मुश्किलें लगाता बढ़ती जा रही हैं. बरेली में 2010 में हुए दंगों के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर को कोर्ट ने दंगे करवाने के मामले में दोषी ठहराया था. मौलाना तौकीर रजा पर आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा खान ने जमकर हमला बोला है. निदा ने बीजेपी सरकार मांग करते हुए कहा कि मौलाना तौकीर के खिलाफ ईडी की जांच करवाई जाए. 

ये खबर भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी की हमदर्दी में सपा दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर, होर्डिंग में मुसलमानों से की गई ये खास अपील

मौलाना के पास इतना पैसा कैसे आया?
निदा खान का कहना है कि मौलाना के पास ना ही कोई फैक्ट्री है ना बिजनेस, लेकिन फिर भी इतनी आलीशान जिंदगी जी रहे हैं.  मौलाना का लड़का ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहा है. आखिर इतना पैसा कहा से आ रहा है? निदा ने कहा कि मौलाना को किसी ऐसी जगह से फंडिंग हो रही है, जिससे हमारे देश को नुकसान पहुंच सकता है या फिर अंदर ही अंदर नुकसान पहुंचा रहा है. 

ये खबर भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी की मौत का सच ! 8 दिन बाद 4 घंटे हुई पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

यूपी में लॉ एंड ऑर्डर ज्यादा सख्त
निदा खान आगे कहती है कि सबको पता है यूपी में बीजेपी गवर्नमेंट है. यहां लॉ एंड ऑर्डर बहुत ज्यादा सख्त है. देखा जाए 2010 के दंगों में वह सीधे-सीधे आरोपी हैं और तीन गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुके हैं. इसके बाद वह हिरासत में नहीं आए और ना ही कोर्ट में पेश हुए हैं. लगातार तौकीर रज़ा के वीडियो आ रहे हैं. वह ठीक वीडियो में दिखाई देते हैं और उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स कभी भी बाहर नहीं आती है सिर्फ वह बातें ही कर रहे हैं उनकी मेडिकल रिपोर्ट गायब है.

यह भी पढ़ें-  मौलानाओं की धमकी के बीच धीरेंद्र शास्त्री का लखनऊ और गाजियाबाद में दिव्य दरबार रद्द, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने FIR भी कराई

Trending news