लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री को उनके ही घर में आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने खुद ही इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि ट्रू नेट मशीन में उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है और अब लैब टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया है
.
उन्होंने खुद ही बताया है कि वे इस वक्त अपने लखनऊ के गोमती नगर स्थित घर में ही आइसोलेट हैं. उन्हें डॉक्टर्स ने अगले 10 दिन के लिए आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि वे कोरोना पॉजिटिव भले हैं लेकिन उन्हें किसी तरह के कोई लक्षण नहीं है और वे खुद को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं.
WATCH LIVE TV