आज इस खास मकसद से अयोध्या पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand558324

आज इस खास मकसद से अयोध्या पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे स्वर्गीय परमहंस राम चन्द्र दास की पुण्यतिथि तिथि कार्यक्रम में शरीक होंगे. अयोध्या के दिगंबर अखाड़ा में स्वर्गीय परमहंस की श्रद्धांजलि कार्यक्रम निर्धारित है. 

योगी आज मीरापुर दोआबा में भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करेंगे.  (फाइल फोटो)

अयोध्या/लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार 3 अगस्त को अयोध्या के दौरे पर होंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका अयोध्या का आठवां दौरा होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे स्वर्गीय परमहंस राम चन्द्र दास की पुण्यतिथि तिथि कार्यक्रम में शरीक होंगे. अयोध्या के दिगंबर अखाड़ा में स्वर्गीय परमहंस की श्रद्धांजलि कार्यक्रम निर्धारित है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे. सीएम योगी 11.35 पर अयोध्या पहुंचेंगे और वे लगभग 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे.

देखिए योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

11:35 पर पहुंचेंगे अयोध्या एयरपोर्ट. 

11:55 पर मीरापुर दोआबा में भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के प्रस्तावित स्थल का करेंगे निरीक्षण. 

12:05 तक करेंगे स्थलीय निरीक्षण. 

12:15 पर पहुंचेंगे दिगंबर अखाड़ा. 

12.15 से 2:00 बजे तक रहेंगे दिगंबर अखाड़े में रहेंगे.

2:00 बजे दिगंबर अखाड़ा से होंगे रवाना. 

2:15 पर पहुंचेंगे गुप्तार घाट के माझा जमथरा.
 
2.55 पर अयोध्या एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए होंगे रवाना.

Trending news