उत्तरप्रदेश कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में 232 नए केस, 152 लोगों की मौत
Advertisement

उत्तरप्रदेश कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में 232 नए केस, 152 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 3324 कोरोना रोगियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. कोरोना से 152 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तरप्रदेश कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में 232 नए केस, 152 लोगों की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 232 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5735 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 3324 कोरोना रोगियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. कोरोना से 152 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन अब भी उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2259 एक्टिव केस हैं.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के जिलेवार आंकड़े
कोरोना हॉटस्पॉट आगरा से सबसे ज्यादा 839 केस सामने आए हैं. मेरठ में 345, कानपुर में 323, गौतमबुद्ध नगर में 317, राजधानी लखनऊ में 314 केस, सहारनपुर में 227, गाजियाबाद में 214, फिरोजाबाद में 208, मुरादाबाद में 175, बाराबंकी-133, वाराणसी में 124, बस्ती में 120, अलीगढ़ में 115, रामपुर में 111, बुलंदशहर में 103, हापुड़-91, जौनपुर-91, गाजीपुर-75,सिद्धार्थनगर-75, बहराइच-68, बिजनौर-65, प्रयागराज-65, रायबरेली-61, मथुरा-60, प्रतापगढ़-59, संभल-57, अयोध्या-53, संतकबीर नगर में 52, लखीमपुर -खीरी- 48, कौशांबी-44, अमरोहा-43, जालौन-सुल्तानपुर में 42-42, गोंडा-मुजफ्फरनगर-सीतापुर में 39-39, पीलीभीत-38, शामली-37, बदायूं-34, बलरामपुर-34, फतेहपुर-33, महाराजगंज-32, अंबेडकर नगर-31, अमेठी-31, आजमगढ़-31, बरेली-देवरिया-30, सीतापुर में 34, बलरामपुर-32, अंबेड़करनगर-अमेठी-आजमगढ़-महाराजगंज में 31-31 केस, झांसी-देवरिया में 30-30, श्रावस्ती-गोरखपुर में 29-29, इटावा-कन्नौज-28-28, बागपत-27, मैनपुरी-मिर्जापुर-25, बांदा-हरदोई-23, औरैया-उन्नाव-फर्रूखाबाद-हरदोई में 22-22, हाथरस-21, चित्रकूट-20, चंदौली-15, बलिया-14, भदोही-14, शाहजहांपुर-14, एटा-कासगंज-मऊ-12, कानपुर देहात-8, कुशीनगर-7, हमीरपुर-4, महोबा-सोनभद्र-3 और ललितपुर में एक कोराना केस मिला है.

कोरोना संकट को देखते हुए इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला, 31 मई तक बढ़ेगा अवकाश

लॉकडाउन पर तेज हुई कार्रवाई
वहीं पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर चालानी कार्रवाई भी की है. पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान 1171870 वाहनों के चालान और 44532 वाहन किए सीज गए हैं. जबकि 20,63,70,201 वसूला जुर्माना गया है. पुलिस ने 188 के तहत 54837 और ईसी एक्ट में 639 मुकदमे के तहत केस दर्द किए हैं.

Trending news