खुशखबरी...यूपी पुलिस में इस दिन से शुरू होगी सिपाहियों की भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand458833

खुशखबरी...यूपी पुलिस में इस दिन से शुरू होगी सिपाहियों की भर्ती

यूपी पुलिस और प्रशासन की ओर से संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी गई.

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस को जल्द ही नए पचास हजार से ज्यादा और नए रंगरूट देने की तैयारी हो रही है. सीएम योगी के आदेशों के बाद यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने इसे लेकर काम भी शुरू कर दिया है. इससे अलावा पहले से ही 42000 की भर्ती प्रक्रिया पहले से ही पाइपलाइन में है, जिसके लिए यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने कॉस्टेबल बहाली परीक्षा 2018 की नई तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. यूपी पुलिस और प्रशासन की ओर से संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी गई और बताया गया की वर्तमान सरकार की प्राथमिकता बेहतर पुलिसिंग की है. इसके लिए मैन पवार, बेहतर अवस्थापना के प्रयास हो रहे हैं.

fallback

इस संबंध में इसी साल की शुरुआत में पहले से ही 41250 सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इस बीच सरकार ने गुरुवार को ऐलान किया कि इनके अलावा 56,808 सिपाहियों की भर्ती 1 नवंबर से शुरू हो जाएगी. प्रदेश के गृह सचिव अरविंद कुमार और डीजीपी ओपी सिंह ने लखनऊ में गुरुवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में बताया 56,808 सिपाहियों की भर्ती का जून, 2019 के तीसरे हफ्ते फाइनल रिजल्ट आ जाएगा. इस भर्ती में 51,216 सिपाही, 3668 जेल वार्डर और 1924 फायरमैन भर्ती होंगे.

प्रमुख सचिव ने बताया कि 4 और 5 जनवरी को नई भर्ती की परीक्षा होगी. इस भर्ती का रिजल्ट जून 2019 के तीसरे हफ्ते में आएगा. उन्होंने बताया कि भर्ती में आरक्षण के नियम लागू होंगे. इसमें सिविल पुलिस में 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. वहीं, फायरमैन के 1924 पदों पर भर्ती के लिए 5 नवंबर को विज्ञापन जारी किया जाएगा. अगले साल जुलाई में फायरमैन का फाइनल रिजल्ट आएगा.  वहीं कारागार विभाग में 3638 वार्डर पद पर भर्ती होगी. इसी में 280 पदों पर घुड़सवार पुलिस में भर्ती होगी.

fallback

प्रमुख सचिव ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में सिर्फ सिर्फ लिखित परीक्षा होगी. इंटरव्यू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की जाएगी. परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट और पुलिस बल भी तैनात किए जाएंगे. यही नहीं कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए एसटीएफ भी भर्ती परीक्षा पर नजर रखेगी. 

इस मौके पर प्रमुख सचिव ने कहा कि वर्तमान सरकार की प्राथमिकता बेहतर पुलिसिंग है. इसके लिए भर्ती, शस्त्र स्तर पर काम हो रहा है. संख्या बल बढाना अहम प्राथमिकता है, इसलिए भर्ती जरूरी है. कम फोर्स की वजह से छुट्टी, ज्यादा काम, तनाव होता है. उन्होंने कहा कि हमारे पास मैन पॉवर की कमी है. मैन पॉवर की कमी के चलते ट्रेनिंग भी नहीं हो पाती है. वर्तमान में हमारे पास 2.29 लाख पुलिस, पीएसी की उपलब्धता है.  हमारे 32 हजार सिपाही ट्रेनिंग कर रहे हैं. हमारे पास 97 हजार सिपाहियों की कमी है, जिसे हम इन दो भर्तियों से पूरा कर लेंगे.

डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि प्रदेश में इस समय 42 प्रतिशत सिपाहियों की कमी है. यूपी पुलिस में 97 हजार सिपाहियों की कमी है. एसटीएफ अब साल्वर्स को पकड़ता है. 4 जनवरी से 10 जनवरी तक इन भर्तियों की परीक्षा होगी. तय चरण में परीक्षा करना चुनौती है. उन्होंने कहा कि जून, जुलाई 2019 तक यूपी पुलिस के कुल 97 हजार सिपाहियों की भर्ती हम पूरी कर लेंगे.

Trending news