UP Panchayat Chunav 2021: प्रत्याशी ध्यान दें! भूल कर भी न करें ऐसी हरकत, वरना हो जाएगी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand882053

UP Panchayat Chunav 2021: प्रत्याशी ध्यान दें! भूल कर भी न करें ऐसी हरकत, वरना हो जाएगी कार्रवाई

UP Panchayat Chunav 2021: गलत हरकत करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 

UP Panchayat Chunav 2021: प्रत्याशी ध्यान दें! भूल कर भी न करें ऐसी हरकत, वरना हो जाएगी कार्रवाई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) का माहौल बन गया है. पहले चरण के लिए जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में प्रत्याशी जीतने के लिए सारे दांव चल रहे हैं. कहीं, चोरी-छिपे शराब और पार्टियां हो रही हैं, तो कहीं पैसे और लड्डू बांटकर वोट जुटाने की जुगत की जा रही है. हालांकि, ऐसा करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. ऐसा ही एक मामला महराजगंज जिले से सामने आया है, जहां कुछ लोग मच्छरदानी बांटते हुए पकड़े गए. 

प्रधानी की कुर्सी की दावेदारी के लिए रिश्तों में रारः पिता 'खड़ाऊं' तो बेटा 'गदा' लेकर रहा ललकार

क्या है पूरा मामला?
जिले के नियरा थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदुआहिया में जिला पंचायत के वार्ड संख्या 34 में एक प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया जा रहा था. समर्थक गाड़ी पर लाउडस्पीकर्स लगाकर अपना प्रचार कर रहे थे. इस दौरान विरोधी पक्ष के लोगों ने उन्हें सरेआम मच्छरदानी बांटते हुए देखा. विपक्षी प्रत्याशी और ग्रामिणों ने तुरंत समर्थकों को पकड़ लिया और वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने 300 से अधिक मच्छरदानी बरामद की.  पुलिस का कहना है कि प्रत्याशी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

UP पंचायत चुनाव: भीड़ जुटाकर जुलूस निकाल रहे थे BSP विधायक, पत्नी समेत दर्ज हुआ केस

यहां पकड़ी गई शराब
पीलीभीत जिले में भी आयोग और पुलिस की टीम सक्रिय दिखी. कई लोगों का चालान किया गया और 9 लोगों को जिलाबदर कर दिया गया. इसके अलावा 11735 हजार लीटर अवैध शराब की बरामदगी भी की जा चुकी है. 

इस मामले को लेकर भी सख्त है प्रशासन
आपको बता दें कि इनके अलावा प्रशासन ड्यूटी वाले कर्मचारियों को लेकर भी सख्त है. बहराइच में ट्रेनिंग में न पहुंचने वाले कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस दिया गया है. साथ में जिलाधिकारी का कहना है कि जवाब न मिलने पर निलंबन और FIR की कार्रवाई की जाएगी. 

WATCH LIVE TV

Trending news