UP Panchayat Chunav 2021: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, इन बूथों पर फिर से होंगे चुनाव
Advertisement

UP Panchayat Chunav 2021: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, इन बूथों पर फिर से होंगे चुनाव

आयोग ने कुछ जिलों के 22 पोलिंग बूथों पर वापस से मतदान करवाने के निर्देश दिए हैं. 

UP Panchayat Chunav 2021: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, इन बूथों पर फिर से होंगे चुनाव

लखनऊ:  कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव हो रहे हैं. तीसरे चरण के लिए मतदान हो गए हैं.  लेकिन 20 जिलों में हुए चुनाव के दौरान हिंसा और गड़बड़ियों की शिकायत सामने आई थीं. अब राज्य निर्वाचन आयोग ने इन शिकायतों पर सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला लिया है. आयोग ने कुछ जिलों के 22 पोलिंग बूथों पर वापस से मतदान करवाने के निर्देश दिए हैं. 

किन जिलों में होंगे पुर्नमतदान?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  सम्बंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला लिया गया है. इसमें सबसे अधिक बलिया जिला में 11 पोलिंग बूथ पर वापस मतदान कराए जाएंगे. इसके अलावा अमेठी और फतेहपुर में चार-चार, चन्दौली में दो बूथ तथा फिरोजाबाद में एक पोलिंग बूथ पर वापस चुनाव कराए जाएंगे. 

अंतिम चरण के थमा प्रचार
बता दें कि अंतिम चरण के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग होने वाली है. इसके लिए मंगलवार शाम को प्रचार थम गया. इस दौरान 17 जिले लंदशहर, हापुड़, सम्भल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फरूखाबाद, बांदा, कौशाम्बी, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ में चुनाव कराए जाएंगे. वहीं, 2 मई को रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news