यूपी पंचायत चुनाव 2021: फर्रुखाबाद की आरक्षण सूची जारी, जानें कौन सी सीट किसके लिए हुई आरक्षित
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand869503

यूपी पंचायत चुनाव 2021: फर्रुखाबाद की आरक्षण सूची जारी, जानें कौन सी सीट किसके लिए हुई आरक्षित

हाईकोर्ट के आदेश के बाद नए सिरे से 2015 के क्रम में आरक्षण सूची जारी की जा रही है. इसी क्रम में फर्रुखाबाद की भी आरक्षण सूची शनिवार को जारी कर दी गई है.

यूपी पंचायत चुनाव 2021: फर्रुखाबाद की आरक्षण सूची जारी, जानें कौन सी सीट किसके लिए हुई आरक्षित

फर्रुखाबाद: हाईकोर्ट के आदेश के बाद नए सिरे से 2015 के क्रम में आरक्षण सूची जारी की जा रही है. इसी क्रम में फर्रुखाबाद की भी आरक्षण सूची शनिवार को जारी कर दी गई है. वहीं, विकास भवन में सूची चस्पा होने के बाद इसे देखने के लिए दावेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. 

जिले में 594 ग्राम प्रधानों, 30 जिला पंचायत सदस्य और 722 बीडीसी के पदों पर चुनाव होना है. इसको लेकर प्रस्तावित सूची जारी कर दी गई थी. नए आरक्षण फार्मूले में बदलाव को देखते हुए दावेदार नए सिरे से चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. नीचे देखें पूरी सूची...

यहां देखें सूची 

जिला पंचायत सदस्य अनंतिम प्रकाशन by dadan vishwakarma on Scribd

कायमगंज प्रधान आरक्षण अनंतिम प्रकाशन by dadan vishwakarma on Scribd

नवाबगंज प्रधान आरक्षण अनंतिम प्रकाशन by dadan vishwakarma on Scribd

प्रधान मोहम्मदाबाद आरक्षण अनंतिम प्रकाशन by dadan vishwakarma on Scribd

ब्लॉक प्रमुख आरक्षण by dadan vishwakarma on Scribd

WATCH LIVE TV

Trending news