UP पंचायत चुनाव 2021: मुजफ्फरनगर की नई आरक्षण सूची जारी, सीटों पर हुआ भारी उलटफेर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand869624

UP पंचायत चुनाव 2021: मुजफ्फरनगर की नई आरक्षण सूची जारी, सीटों पर हुआ भारी उलटफेर

हाईकोर्ट के आदेश के बाद त्रिस्तरीय पंचायत में विभिन्न पदों पर आरक्षण व्यवस्था नए सिरे से लागू करते हुए नई व्यवस्था में जिला पंचायत अध्यक्ष पद ओबीसी के लिए रिजर्व किया है.

सांकेतिक तस्वीर.

मुजफ्फरनगर: हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) के लिए आरक्षण सूची जारी की जा रही है. इसी क्रम में मुजफ्फरनगर जिले की भी सूची जारी कर दी गई है. बीते दिनों जारी हुई सूची से इतर इस बार कई ग्राम पंचायतों में आरक्षण में फेरबदल हुआ है. जिससे तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को झटका लगा है. 

UP Panchayat Chunav: इन जिलों की आरक्षण लिस्ट आई सामने, जानिए- कितनी सीट हुईं आरक्षित

हाईकोर्ट के आदेश के बाद त्रिस्तरीय पंचायत में विभिन्न पदों पर आरक्षण व्यवस्था नए सिरे से लागू करते हुए नई व्यवस्था में जिला पंचायत अध्यक्ष पद ओबीसी के लिए रिजर्व किया है. बीते दिनों आई सूची में इस पद को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ही आरक्षित किया गया था. वहीं, साल 2015 में यह पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए रिजर्व किया गया था. जबकि 2010 में यह सीट अनारक्षित थी. 

यूपी पंचायत चुनाव 2021: फर्रुखाबाद की आरक्षण सूची जारी, जानें कौन सी सीट किसके लिए हुई आरक्षित 

हाईकोर्ट के आदेश के बाद ब्लॉक प्रमुख के पदों पर भी आरक्षण बदल गया है. पहले जहां शाहपुर ब्लॉक को अनुसूचित जाति की महिला के लिए रिजर्व किया गया था. वहीं, अब इस श्रेणी में पुरकाजी ब्लॉक को रखा गया है. सदर ब्लाक पहले अनारक्षित था, जबकि इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए रिजर्व कर दिया गया है. इसी तरह अन्य ब्लॉक में प्रमुख के पदों पर आरक्षण बदल गया है.  

यहां देखें सूची-

fallback

 

WATCH LIVE TV

Trending news