घर पर चल रहे कार्यक्रम का पता चलते ही पीड़ित युवती उसके घर पहुंची और खुद को उसकी प्रेमिका बताते हुए पूरी कहानी बताई.
Trending Photos
लखनऊ: एक पीसीएस अधिकारी को अपनी प्रेमिका के साथ दगाबाजी ने ऐसी मुश्किल में डाल दिया, कि उसकी नौकरी पर ही बन आई है. आरोप है कि अधिकारी ने सिविल सर्विसेज में सेलेक्शन से पहले प्रेमिका से शादी का वादा किया था. लेकिन प्रेमिका का कहना है कि सेलेक्शन होने के बाद अधिकारी ने चुपके से शादी कर ली. जब प्रेमिका को इस बात की खबर लगी तो वो अधिकारी के घर पहुंची और जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा चला. 24 घंटे तक चली माथापच्ची के बाद पुलिस ने 2018 बैच के इस नए-नवेले अधिकारी के खिलाफ रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
प्रेमिका ने लगाया शोषण का आरोप
आरोपी अधिकारी पर शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप लगाने वाली युवती बलिया की रहने वाली है. उन दोनों की मुलाकात लखनऊ में ही तीन साल पहले एक कोचिंग सेंटर में हुई थी. यहां साथ में पढ़ाई करते हुए दोनों के बीच करीबी बढ़ी और आरोपी ने उससे शादी का वादा कर लिया. इस वादे के बाद उनके बीच संबंध बन गए. युवती का आरोप है कि आरोपी ने उससे अपने सेलेक्शन तक शादी के लिए रुकने को कहा था.
Special: जीवन भर किराये के मकान में रहने वाला वो शख्स, जिसे महिलाओं ने माना 'सरदार'
12 दिसंबर को आरोपी ने कर ली शादी
बाद में रुचिखंड-2 निवासी आरोपी अनुराग का चयन 2018 बैच में PCS अधिकारी के रूप में हुआ. 12 दिसंबर को उसकी शादी हुई और 13 दिसंबर को अपनी नई-नवेली पत्नी को लेकर वो घर पहुंचा. घर पर चल रहे कार्यक्रम का पता चलते ही पीड़ित युवती उसके घर पहुंची और खुद को उसकी प्रेमिका बताते हुए पूरी कहानी बताई. आरोपी के परिवार और पीड़ित युवती के बीच जमकर हंगामा चला.
पेड़ से बरसने लगे नोट, चारों तरफ मच गई लूट की होड़, 5 मिनट में लोग ले उड़े 50 हजार
पीड़िता ने पुलिस को बुलाया और दर्ज कराई FIR
इसी बीच युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी. PRV के अलावा आशियाना थाने की भी पुलिस मौके पर पहुंच गई. करीब 24 घंटे चले माथापच्ची के बाद PCS अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया. युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, आरोपी अनुराग रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी अधिकारी ने अभी ड्यूटी ज्वॉइन भी नहीं की थी, उससे पहले ही उस पर दर्ज केस से नौकरी भी खतरे में आ गई है.
WATCH LIVE TV