UP के सर्राफा व्‍यापारियों के लिए पुलिस ने जारी किया 'पैनिक बटन' एप, तुरंत मिलेगी मदद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand532609

UP के सर्राफा व्‍यापारियों के लिए पुलिस ने जारी किया 'पैनिक बटन' एप, तुरंत मिलेगी मदद

पैनिक बटन एप इमरजेंसी पुलिस हेल्प एप है. ज्‍वैलर्स इस एप को यूपी 100 एप से डाउनलोड कर सकेंगे. कारोबारियों, आम नागरिकों को इस एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.पैनिक बटन एप से व्‍यापारियों को तुरंत पुलिस सहायता मिलेगी.

यूपी पुलिस ने जारी किया पैनिक बटन एप. फाइल फोटो

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के सर्राफा व्‍यापारियों की मदद के लिए यूपी पुलिस ने बुधवार को पैनिक बटन नामक एप का शुभारंभ किया. लखनऊ में आयोजित एक समारोह में प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह पैनिक बटन एप को सर्राफा व्‍यापारियों को समर्पित किया.

पैनिक बटन एप इमरजेंसी पुलिस हेल्प एप है. ज्‍वैलर्स इस एप को यूपी 100 एप से डाउनलोड कर सकेंगे. कारोबारियों, आम नागरिकों को इस एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.पैनिक बटन एप से व्‍यापारियों को तुरंत पुलिस सहायता मिलेगी.

पैनिक बटन एप गूगल प्ले स्टोर पर है उपलब्‍ध है. सिटीजन मोबाईल एप भी प्‍लेस्‍टोर पर है. इस एप पर लोग अपना घर, दुकान रजिस्टर करवा सकते हैं. यूपी डायल 100 ने डिजिटल मैपिंग से एप को जोड़ा है. कारोबारियों और आम नागरिकों के लिए यूपी 100 ने एप बनाया है.

 

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने यूपी पुलिस की कार्यशैली की तारीफ की. अपने प्रदेश की पुलिस को यूपी पुलिस जैसा बनने को कहा है. डीजीपी सिंह ने कहा कि हमने बगैर हिंसा के लोकसभा चुनाव निपटाए. पुलिस और कारोबारियों के बीच हमने विश्वास बढ़ाया है. कारोबारियों और आम नागरिक के हर सवाल का जवाब पुलिस देगी.

एप के माध्यम से किसी भी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस तक पहुंचाई जा सकेगी. यूपी डायल 100 के मोबाइल एप से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. डीजीपी ओपी सिंह इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के सम्मान समारोह में पहुंचे थे. एसोसिएशन ने डीजीपी, डीजी एलओ, एडीजी टेक्निकल और एडीजी यूपी डायल 100 को सम्मानित किया है.

इस दौरान कहा गया कि कारोबारियों को अपने घर और दुकान में सीसीटीवी जरूर लगाना चाहिए. पैनिक बटन अलार्म सिस्टम का ही रूप है. कारोबारियों को पैनिक बटन एप पर रजिस्टर जरूर कराएं. कारोबारियों को अपने घर और दुकान में सीसीटीवी जरूर लगाना चाहिए. पैनिक बटन अलार्म सिस्टम का ही रूप है.

Trending news