गोरखपुर में सार्वजनिक भूमि पर अवैध रूप से लगाई आम्बेडकर की प्रतिमा, पुलिस ने हटाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand546741

गोरखपुर में सार्वजनिक भूमि पर अवैध रूप से लगाई आम्बेडकर की प्रतिमा, पुलिस ने हटाई

कुछ लोगों ने शुक्रवार को सार्वजनिक जमीन पर आम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करके उसकी पूजा शुरू कर दी थी. 

अपर पुलिस अधीक्षक रोहन ब्रोत्रे ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की.(फाइल फोटो)

गोरखपुर: गोरखपुर जिले के सहजनवा क्षेत्र में अवैध रूप से सार्वजनिक भूमि पर लगायी गयी बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा को पुलिस ने हटवा दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सहजनवा थाना क्षेत्र के डोमहर गांव में कुछ लोगों ने शुक्रवार को सार्वजनिक जमीन पर आम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करके उसकी पूजा शुरू कर दी थी. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रतिमा को हटवाने की कोशिश की, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया.

उन्होंने बताया कि बाद में अपर पुलिस अधीक्षक रोहन ब्रोत्रे ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. उनके नहीं मानने पर हल्का बल प्रयोग करके प्रतिमा को हटवा दिया गया. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में रणविजय, रूदल और राम नवल नामक ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.

Trending news