UP BJP Meeting: उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक खत्म, डेढ़ घंटे चला मंथन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2470521

UP BJP Meeting: उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक खत्म, डेढ़ घंटे चला मंथन

BJP Meeting on UP By Election 2024: उपचुनाव के दावदारों के नामों पर आज दिल्‍ली में मंथन किया. लेकिन फिलहाल उम्मीदवारों को लेकर कोई भी घोषणा नहीं हुई है. माना जा रहा कि 20 अक्‍टूबर से पहले चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है. 

UP BJP Meeting Byelection

UP assembly By Election 2024 BJP Meeting: यूपी उपचुनाव से पहले रविवार को दिल्‍ली में बीजेपी की बड़ी बैठक समाप्त हो गई है. डेढ़ घंटे चली इस बैठक में चुनावी रणनीति और प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई. हालांकि बैठक के बाद भी किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है. यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के अलावा दोनों डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक शामिल हुए. साथ ही यूपी बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे. बीजेपी की अहम बैठक में उपचुनाव में प्रत्‍याशियों के नामों को लेकर चर्चा की गई. जेपी नड्डा और अमित शाह भी बैठक में शामिल हुए. लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन में चूक गई भाजपा इस बार सामूहिक तौर पर फैसला कर आगे बढ़ रही है ताकि कोई भी हथियार विपक्षियों के हाथ न लगे. 10 सीटों में एक सीट बीजेपी आरएलडी को दे सकती है. जबकि निषाद पार्टी के एक उम्मीदवार को पार्टी अपने सिंबल पर लड़ा सकती है. यह उपचुनाव यूपी में 2027 के विधानसभा चुनाव के पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है. 

विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कब? 
माना जा रहा है कि यूपी में 13 से 20 तारीख अक्टूबर के बीच उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ विभिन्न राज्यों की 45 सीटों पर उपचुनाव की तिथियां घोषित कर सकता है. ये चुनाव 15 नवंबर के बाद कराए जा सकते हैं. यूपी में भाजपा ने हर सीट पर तीन नामों का पैनल तैयार किया है. बैठक में प्रत्याशी के पैनल पर चर्चा के बाद उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा. उपचुनाव में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यूपी बीजेपी उपचुनाव को लेकर इस बैठक में अपनी रणनीति तय करेगी. संगठन से जुड़े लोग भी बैठक में शामिल होंगे. बैठक से पहले प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. 

10 सीटों पर किसका कहां था कब्‍जा 
यूपी में 10 सीटों सीसामऊ, फूलपुर, खैर, गाजियाबाद, मझवां, मीरापुर, मिल्कीपुर, करहल, कटेहरी व कुंदरकी में उपचुनाव होने हैं. इनमें फूलपुर, खैर, गाजियाबाद व मझवां सीटें बीजेपी के खाते में थीं. मीरापुर सीट रालोद के हिस्से में थी. 6 सीटों करहल, सीसामऊ, फूलपुर, मिल्कीपुर, कटेहरी व मझवां पर सपा का कब्‍जा था. सपा के बाद अब बीजेपी भी उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी करने में जुटी है. 

फूलपुर सीट पर 40 दावेदार 
बता दें कि उपचुनाव में फूलपुर की सीट हॉट सीट बनी हुई है. यहां से अब तक 40 दावेदार सामने आए हैं. इन दावेदारों में पूर्व विधायक और शहर के कई बड़े बीजेपी नेता शामिल हैं. 2022 में यह सीट बीजेपी के पास थी. यहां से प्रवीण पटेल ने चुनाव जीता था. 2024 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उनकी सीट खाली हो गई थी. कांग्रेस ने भी इस सीट पर चुनाव लड़ने की इच्‍छा जाहिर की थी. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी. 

 

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से सबक? यूपी उपचुनाव के बीजेपी प्रत्याशी कल दिल्ली में तय होंगे, सीएम योगी संग दोनों डिप्टी सीएम भी होंगे

यह भी पढ़ें :  मुस्लिम-यादव और मौर्या... यूपी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी देगी चौंकाने वाले प्रत्याशी

Trending news