राहुल का रायबरेली दौरा आज, यूपी उपचुनाव से दूरी, सपा से गठबंधन न होने पर बताएंगे मन की बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2500954

राहुल का रायबरेली दौरा आज, यूपी उपचुनाव से दूरी, सपा से गठबंधन न होने पर बताएंगे मन की बात

Rahul Gandhi in Raebareli: सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज यानी 5 नवंबर को रायबरेली का एक दिवसीय दौरा करेंगे.  इस दौरान वह जनता को सड़कों का तोहफा देंगे. लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र में तीसरा और यूपी का पाचवां दौरा है.

Rahul Gandhi in Raebareli

Rahul Gandhi in Raebareli: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली के दौरे पर हैं. यूपी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से गठबंधन न होने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का यह पहला यूपी दौरा है. जाहिर है कि उनसे गठबंधन न होने को लेकर तीखे सवाल होंगे. 2027 के पहले का सेमीफाइनल माने जा रहे इस चुनाव से कांग्रेस की दूरी आगे गठबंधन के भविष्य पर असर डाल सकती है.

सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में सांसद बनने के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को पहली बार केंद्रीय योजनाओं की हकीकत परखने के लिए यहां आएंगे. वे बचत भवन में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रण समिति (दिशा) की बैठक में बतौर सभापति शामिल होंगे. करीब 26 महीने बाद होने वाली यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में अमेठी के सांसद केएल शर्मा भी शामिल रहेंगे. उनके इस दौरे को फिलहाल उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव से अलग रखा जा रहा है.  वह रायबरेली में शहीद चौक के उद्घाटन समेत कई अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

विधायकों, MLC, ब्लॉक प्रमुखों, जिला पंचायत अध्यक्षों को  न्योता
बैठक के लिए  जिले के सभी विधायकों, एमएलसी, ब्लॉक प्रमुखों, जिला पंचायत अध्यक्ष को भी न्योता दिया गया है. बैठक में केंद्रीय योजनाओं की जिले में प्रगति की समीक्षा होगी.  इसके लिए प्रशासन ने योजनाओं की प्रगति की बुकलेट तैयार कर ली है.  सभी जन प्रतिनिधियों को बुकलेट की एक-एक कॉपी दी जाएगी और इसी बुकलेट के आधार पर समीक्षा होगी.

नौ सड़कों का भी लोकार्पण करेंगे
दिशा की बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में नौ सड़कों का भी लोकार्पण सांसद राहुल गांधी करेंगे.

राहुल गांधी का पूरा कार्यक्रम
सुबह 8.15 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेंगे. 9.15 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.  9.30 बजे एयरपोर्ट से निकलकर 10.45 बजे डिग्री कॉलेज चौराहे पर पहुंचेंगे. शहीद चौक का उद्घाटन करने के बाद 11.15 बजे बचत भवन में पहुंचेंगे.  यहां प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कों का लोकार्पण करने के बाद 11.30 बजे से दिशा की बैठक में शामिल होंगे. 2.30 बजे तक दिशा की बैठक के बाद वे 2.50 बजे फुरसतगंज पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

स्मृति ईरानी ने 28 अगस्त 2022 को की थी दिशा की बैठक
दिशा की बैठक हर तीन महीने में सांसद की अध्यक्षता में होने का प्रावधान है. जिला स्तर पर दिशा का सभापति वहां का सांसद होता है और इस समिति में विधायकों, एमएलसी और ब्लॉक प्रमुखों को सदस्य के रूप में शामिल किया जाता है. पूर्व मंत्री और अमेठी जिले की सांसद रहीं स्मृति ईरानी ने 28 अगस्त 2022 को दिशा की बैठक की थी.  हर तीन महीने में होने वाली यह बैठक इसके बाद नहीं हुई. सांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता में यह बैठक पिछले महीने ही होने वाली थी, लेकिन किसी वजह से नहीं हो सकी थी.  26 माह बाद मंगलवार को दिशा की बैठक सांसद की अध्यक्षता में होगी.

Trending news