UP News : यूपी बीजेपी को लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर उन नेताओं की याद आ रही है, जिन पर बागी होने की वजह से निकाय चुनाव में कार्रवाई की गई थी. इसके लिए पार्टी की ओर से अभियान चलाकर उनकी घर वापसी कराई जाएगी.
Trending Photos
लखनऊ : लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी बागियों की घर वापसी कराएगी. इनमें वह नेता शामिल हैं जिन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. उल्लेखनीय है कि निकाय चुनाव में 5 हजार कार्यकर्ताओं को निष्काषित किया गया था. 27 नवंबर से इन नेताओं की घर वापसी कराए जाने की शुरुआत पार्टी कार्यालय से होगी. पहले चरण में अवध क्षेत्र के बागियों की वापसी होगी. सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में 12 बजे सदस्यता दिलाई जाएगी.
पूर्व आईपीएस ने फिर थामा बीजेपी का दामन
इसी कड़ी में सोमवार को कई नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा. इनमें कई पूर्व के बागी हैं. इसी क्रम में पूर्व आईपीएस व डीआईजी हरीश कुमार ने सोमवार को दोबारा पार्टी की सदस्यता ली. उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा मानसिकता भाजपा से मेल खाती है. यहां पर रहकर जिस तरह से जनता की सेवा कर पा रहा था अभी तक उससे अछूता था. दोबारा भाजपा के साथ हूं. आज प्रदेश में जो कानून व्यवस्था है, वह इससे पहले की सरकारों में देखने को नहीं मिली जबकि वहीं नियम कानून पहले भी थे. जिले के एसपी को बोनट पर बिठाकर घुमाया जाता था, कोई कार्रवाई नहीं करता था, आज किसी गुंडे माफिया की हिम्मत नहीं है जो किसी तरीके का आतंक कर सके.
Watch: कार्तिक पूर्णिमा पर इस मुहूर्त में करें ये उपाय, छप्पड़ फाड़कर होगी धन वर्षा