"ये BJP की नई फसल है", IIT BHU गैंगरेप केस को लेकर अखिलेश का करारा हमला, अजय राय ने भी साधा निशाना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2037667

"ये BJP की नई फसल है", IIT BHU गैंगरेप केस को लेकर अखिलेश का करारा हमला, अजय राय ने भी साधा निशाना

UP News : लोकसभा चुनाव से पहले बीएचयू में छात्रा के साथ रेप मामले में सियासी बवाल मचता दिख रहा है. रविवार को जहां इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई वहीं सपा अध्यक्ष और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर सियासी वार किए हैं.

"ये BJP की नई फसल है", IIT BHU गैंगरेप केस को लेकर अखिलेश का करारा हमला, अजय राय ने भी साधा निशाना

वाराणसी :  वाराणसी में आईआईटी बीएचयू गैंगरेप के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सियासत गरमा गई है.  बताया जाता है कि तीनों आरोपी बीजेपी आईटी सेल में काम करते हैं. इसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा और इसे पार्टी की नई फसल करार दिया. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सत्तारूढ़ पार्टी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

तीनों आरोपियों कुणाल पांडेय, आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल का कथित तौर पर बीजेपी कनेक्शन सामने आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि तीनों आरोपी BJP के आईटी सेल से जुड़े हैं. इनमें कुणाल पांडेय भाजपा वाराणसी में आईटी सेल का संयोजक, सक्षम पटेल भाजपा आईटी सेल का सह संयोजक और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान भाजपा आईटी सेल का कार्य समिति सदस्य है.

आईआईटी बीएचयू में छात्रा कथित रेप और छेड़खानी मामले पर अब सियासत भी खूब हो रही है.  तीनों आरोपियों कुणाल पांडेय, आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल का कथित तौर पर बीजेपी कनेक्शन सामने आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि तीनों आरोपी BJP के आईटी सेल से जुड़े हैं. इनमें कुणाल पांडेय भाजपा वाराणसी में आईटी सेल का संयोजक, सक्षम पटेल भाजपा आईटी सेल का सह संयोजक और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान भाजपा आईटी सेल का कार्य समिति सदस्य है.

अजय राय भड़के
इस मुद्दे पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बयान आया है. उन्होंने इस मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा ''मैंने उसी दिन ये कहा था की ये बीजेपी के लोग हैं.'' एक व्यक्ति काशी प्रान्त के अध्यक्ष का पीए है. इनके विधायक, मंत्री, सांसद इन्ही सब घटनाओं में लिप्त रहते हैं.'' 

यह भी पढ़ेंविकसित भारत संकल्प यात्रा : BJP की नजर 2024 पर, लखनऊ में जेपी नड्डा ने गिनाई योजनाएं

अखिलेश भी भाजपा पर बरसे
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी निशाना साधा है. उन्होंने लिखा ''ये हैं भाजपा के दिग्गज नेताओं की छत्रछाया में सरेआम पनपते और घूमते भाजपाइयों की वो नयी फसल, जिनकी 'तथाकथित ज़ीरो टॉलरेंस सरकार' में दिखावटी तलाश जारी है. सूचनार्थ : ये भाजपा के सर्वोच्च नेताओं से अभयदान प्राप्त वो भाजपाई हैं जिन पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में एक छात्रा के साथ अभद्रता की सीमाएँ पार करने का आरोप है. प्रश्नार्थ : क्या नारी के सम्मान से खिलवाड़ करनेवाले भाजपाइयों को खुली छूट जारी रहेगी. ये हैं भाजपा के दिग्गज नेताओं की छत्रछाया में सरेआम पनपते और घूमते भाजपाइयों की वो नयी फसल, जिनकी ‘तथाकथित ज़ीरो टॉलरेंस सरकार’ में दिखावटी तलाश जारी है.''

योगी के मंत्री ने कहा होगी सख्त कार्रवाई
वहीं इस मामले में रविवार को तीन युवकों की गिरफ्तारी हो गई है. तीनों आरोपियों के गिरफ्तारी पर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा ''जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.अगर अपराध में शामिल है तो कार्रवाई होगी.''

Trending news