UP Weather Forecast: मौसम ले सकता है करवट, यूपी के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand842926

UP Weather Forecast: मौसम ले सकता है करवट, यूपी के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना

आने वाले कुछ दिनों में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: UP Weather Forecast: आने वाले दिनों में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है.  मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. ऐसे में इसका असर पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी दिख सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं, कुछ इलाकों में  बिजली भी गिरने की संभावना है.
 
छाया रहेगा घना कोहरा
ना सिर्फ ठंड वापसी कर सकती है. बल्कि अगले तीन-चार दिनों तक उत्‍तर भारत में कोहरे की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में उत्तर भारत में कोहरा बढ़ सकता है,  वहीं, दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन तक ऐसा मौसम बने रहने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले चार दिन जबरदस्त कोहरा पड़ सकता है. 

बारिश के साथ बढ़ सकती है ठंड
दरअसल, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों से  तेज हवाएं चलेंगी, जो अपने साथ सर्दी भी लेकर आएंगी. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. 

सुहाना हुई था मौसम
जैसा आपको पता होगा कि दिल्ली, एनसीरआर और उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों सर्द का सितम कम हुआ था. ठंड के कम होने और धूप निकलने से मौसम सुहाना हो गया था. 

WATCH LIVE TV

Trending news