जल्द मिलेगा UP को बड़े स्तर पर उद्योग, 2041 के मास्टर प्लान के लिए 12 कंपनियों ने दिखाया इंटरेस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand804936

जल्द मिलेगा UP को बड़े स्तर पर उद्योग, 2041 के मास्टर प्लान के लिए 12 कंपनियों ने दिखाया इंटरेस्ट

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह के मुताबिक मास्टर प्लान बनाने के लिए 12 कंपनियों ने इच्छा जताई है. प्राधिकरण 21 दिसंबर को टेंडर खोलेगा. साथ ही 30 दिसंबर को तकनीकी निविदा खोली जाएगी.

जल्द मिलेगा UP को बड़े स्तर पर उद्योग, 2041 के मास्टर प्लान के लिए 12 कंपनियों ने दिखाया इंटरेस्ट

गौत्तमबुद्ध नगर: NCR प्लानिंग बोर्ड यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) का मास्टर प्लान 2041 बनाने के लिए एक एक्सपर्ट कंपनी की तलाश कर रहा है. कंपनी का चयन करने के लिए प्लानिंग बोर्ड ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) निकाला है. इसके तहत 12 बड़ी कंपनियों ने भी इंटरेस्ट दिखाया है. 21 दिसंबर को टेंडर खोला जाएगा. इसके बाद कंपनी का चयन होगा.

ये भी पढ़ें: पुलिस भर्ती 2018 को लेकर हाई कोर्ट का आदेश, लंबाई का संदेह दूर हो, दूसरे जिले में मेडिकल बोर्ड को न

प्लान को मिलेगा अंतिम रूप
एनसीआर प्लानिंग बोर्ड 2041 के मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने जा रहा है. जिसके चलते विकास प्राधिकरणों से भी मास्टर प्लान मांगा गया है. यमुना प्राधिकरण ने मास्टर प्लान 2041 तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है. यह मास्टर प्लान किसी बड़ी विशेषज्ञ कंपनी से बनवाया जाएगा.

21 दिसंबर को खुलेगा टेंडर
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह के मुताबिक मास्टर प्लान बनाने के लिए 12 कंपनियों ने इच्छा जताई है. प्राधिकरण 21 दिसंबर को टेंडर खोलेगा. उसके साथ ही 30 दिसंबर को तकनीकी निविदा खोली जाएगी.

ये भी पढ़ें: देसी घी खाने के फायदे तो जानते होंगे आप, क्या जानते हैं इसे लगाने के फायदे?

ये कंपनियां आईं आगे
एक्सवाईके एनओ कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
आईआई एलएसजी दिल्ली
एनटीआर ग्रुप
एसीस
बीडीपी ग्रुप
सिस्ट्रेक
डीडीएफ कंसल्टेंट्स
लासा
एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड
रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज लिमिटेड
वेबकॉस

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी रिचा ने किया था यह कांड, जल्द होगी इनकी भी गिरफ्तारी

2041 तक लगेंगे 30 फीसदी उद्योग
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कुछ समय पहले बताया था कि 2017 से पहले औद्योगिक विकास प्राधिकरण रियल एस्टेट विकास प्राधिकरण बन चुके थे, लेकिन मौजूदा समय में सरकार का पूरा जोर उद्योग लगाने पर है. अब तक औद्योगिक प्राधिकरणों के मास्टर प्लान में कुल एरिया के 13 फीसदी पर उद्योग लगे हैं. प्रदेश सरकार का लक्ष्य मास्टर 2031 में 20 फीसदी और 2041 में 30 फीसदी उद्योग लगाने का है.

WATCH LIVE TV

Trending news