आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का काम शुरू, 30 KM होगी मेट्रो लाइन की लंबाई, बनेंगे दो कॉरिडोर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand792352

आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का काम शुरू, 30 KM होगी मेट्रो लाइन की लंबाई, बनेंगे दो कॉरिडोर

ताजनगरी में मेट्रो प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत 8369 करोड़ रुपए है. प्रदेश सरकार ने अब तक 175 करोड़ रुपए रिलीज किए हैं. यूपीएमआरसी की टीम एत्मादपुर मदरा गांव में कास्टिंग यार्ड बनाएगी. आगरा मेट्रो का दूसरा डिपो कालिंदी विहार में बनेगा.

आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का काम शुरू.

आगरा: ताजनगरी आगरा में मेट्रो लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बीते सोमवार सुबह 10:00 बजे फतेहाबाद रोड स्थित टीडीआई मॉल के पास मेट्रो के पहले स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया. इसके लिए सैम इंडिया बिल्टवेल लिमिटेड कंपनी ने सबसे पहले मेट्रो स्टेशन वाले स्थान की बेरिकेडिंग कराई. आगरा में 30 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण होना है. इसके अंतर्गत सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक 14 किलोमीटर और आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 16 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का​ निर्माण होगा. शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की तैयारी चल रही है. 

यूपी में लव जिहाद के खिलाफ कानून का ड्रॉफ्ट तैयार, आज योगी कैबिनेट में लग सकती है मुहर

फतेहाबाद रोड, बसई और ताज पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन के निर्माण का ठेका सैम इंडिया बिल्टवेल लिमिटेड को मिला है. मेट्रो का पहला डिपो पीएसी ग्राउंड में बनाया गया है. यूपीएमआरसी ने तीन सप्ताह पूर्व ग्राउंड में बेरिकेडिंग करा दी है, अभी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. यूपीएमआरसी की टीम ने नगर निगम और जल संस्थान की टीम से नक्शा मांगा है. नक्शा मिलने से फतेहाबाद रोड में स्टेशनों के निर्माण में दिक्कत नहीं आएगी. एडीएम सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले फेज का काम 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है. 

निकाह कर 'प्रियंका' बन गई 'आलिया', हाईकोर्ट ने कहा अपनी मर्जी का पार्टनर चुनना गलत नहीं

आगरा मेट्रो एक नजर में
ताजनगरी में मेट्रो प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत 8369 करोड़ रुपए है. प्रदेश सरकार ने अब तक 175 करोड़ रुपए रिलीज किए हैं. यूपीएमआरसी की टीम एत्मादपुर मदरा गांव में कास्टिंग यार्ड बनाएगी. आगरा मेट्रो का दूसरा डिपो कालिंदी विहार में बनेगा. सिकंदरा तिराहा के समीप सबसे बड़ा टर्मिनल बनेगा. एलीवेटेड और अंडरग्राउंड स्टेशनों की खुदाई में जो भी मिट्टी निकलेगी, उसे एक ही स्थान पर डंप किया जाएगा. यूपीएमआरसी की टीम फिलहाल ऐसे किसी स्थान के चयन में लगी है जहां मिट्टी डाली जा सके. यूपीएमआरसी की टीम ने मेट्रो के पहले डिपो की डिजाइन तैयार कर ली है जबकि कालिंदी विहार में बनने वाले दूसरे डिपो पर फोकस किया जा रहा है. दूसरे डिपो के लिए सात हेक्टेअर जमीन का अधिग्रहण होगा.

लाइन-1: सिकंदरा–ताज इस्ट गेट

लंबाई: 14.25 किमी
टाइप: एलिवेटेड (6.569 किमी) और अंडरग्राउंड (7.681 किमी)
डिपो: पीएसी (16.3 हेक्टेयर)
स्टेशनों की कुल संख्या: 14

स्टेशनों के नाम: सिंकदरा, गुरु का ताल, आईएसबीटी, शास्त्री नगर (भविष्य में), आरबीएस कॉलेज, राजा की मंडी, सेंट जॉन (आगरा यूनिवर्सिटी), मेडिकल कॉलेज, जामा मस्जिद, आगरा, ताज महल (पुरानी मंडी), फते​हाबाद रोड, बसई एंड ताज इस्ट गेट.

लाइन-2: आगरा कैंट–कालिंदी विहार

लंबाई: 15.40 किमी
टाइप: एलिवेटेड
डिपो: कालिंदी विहार (11.9 हेक्टेयर)
स्टेशनों की संख्या: 15

स्टेशनों के नाम: आगरा कैंट, सुल्तानपुरा, सदर बाजार, प्रतापपुरा (भविष्य में), कलेक्टरेट, सुभाष पार्क, सेंट जॉन (आगरा यूनिवर्सिटी),  हरि पर्वत चौराहा, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज क्रॉसिंग, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, मंडी समिति (आगरा मंडी) और कालिंदी विहार.

WATCH LIVE TV

Trending news